Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Sheetala Ashtami Puja Vidhi 2023 : शीतला माता की पूजा विधि से जुड़ी जरूरी बातें जानें

    शीतला अष्‍टमी के दिन सभी की सेहत की कामना करते हुए शीतला मात की पूजा को विधि-विधान के साथ करना चाहिए और इस पूजा की विधि जानने के पढ़ें यह आर्टिकल। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-14,11:30 IST
    Next
    Article
    sheetala ashtami  date picture

    होली के बाद हिंदू कलेंडर में दूसरा बड़ा त्‍यौहार अष्‍टमी पर आता है। इस अष्‍टमी को शीतला अष्‍टमी कहा जाता है। इस वर्ष शीतला अष्‍टमी 15 मार्च के दिन पड़ रही है। यह अष्‍टमी बसोड़ा पूजन के लिए बहुत ज्‍यादा लोकप्रिय है। इस दिन बासी खाने का प्रसाद शीतला माता को चढ़ाया जाता है। 

    कई घरों में शीतला माता का व्रत भी रखा जाता है। शीतला माता की पूजा भी विशेष होती है। इस विषय में हमने पंडित एंव ज्‍योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से बात की। वह कहते हैं, 'हिंदू धर्म में केवल शीतला माता ही हैं, जिन्‍हें प्रसाद में बासी खाना चढ़ता है और यह प्रसाद भी विशेष विधि से चढ़ाया जाता है।' 

    इसे जरूर पढ़ें- कब है शीतला अष्टमी या बसोड़ा? जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

    sheetla mata worship day in a week

    तो चलिए जानते हैं शीतला माता को प्रसाद चढ़ने और उनकी पूजा विधि के बारे में- 

    Sheetala Ashtami Puja Vidhi 2023 (शीतला माता पूजा विधि से जुड़ी जरूरी बातें )

    • शीतला सप्‍तमी के दिन मीठे चावल, खाजा, चूरमा, नमक पारे, पूड़ी और सब्‍जी आदि बनाए जाते हैं। इसके बाद इस भोजन को रख दिया जाता है और दूसरे दिन इसी का भोग देवी जी को चढ़ता है। 
    • जब भी आप शीतला माता के लिए कोई भोग तैयार करें, तो उसे आग में इतना न पकाएं कि वो लाल हो जाए। इतना ही नहीं, इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको यह सारा भोजन रात में सोने से पहले ही बनाना है। 
    • पुजापा तैयार करने के बाद आपको अपनी पूरी रसोई अच्‍छी तरह से साफ करनी है और चूल्‍हे पर रोली, मौली, पुष्‍प, वस्‍त्र आदि आर्पित करके पूजा करनी है। जब आप यह पूजा कर लें तो चूल्‍हा न जलाएं। 
    • शीतला अष्‍टमी के दिन आपको ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्‍नान करना है और फिर मिट्टी के कंडवारे में दही, रबड़ी, चावल, पुआ आदि सभी कुछ जो आपने शीतला माता के भोग के लिए तैयार किया है उसे भरना है। 
    • इसके अलावा आप एक थाली में माता के श्रृंगार का सारा सामान रखें। इसमें आप रोली, मौली, मेहंदी, काजल, हल्‍दी वस्‍त्र आदि रखें। साथ ही गोबर के कंडे से बनी एक माला भी रखें। 
    • तांबे के कलश में साफ और शीतल जल भरें। बिना नमक वाले पानी से आटे को गूंथ लें और उसका दीपक बना लें। इस दीपक में देसी घी डालें और रूई की बत्‍ती को इसमें भिगो दें और इस दीपक से शीतला माता की आरती करें। 
     
    sheetala mata  puja vidhi
    • शीतला माता की पूजा के लिए साफ धुले हुए कपड़े पहने। हो सके तो आपको सफेद रंग के वस्‍त्र पहनने चाहिए। 
    • पूजा के लिए चावल से एपण तैयार करें। पूजा के दौरान मंदिर की फर्श पर एपण से 7 बार गोले बनाएं और गोले बीच में दीपक रखें। फिर इस गोले में ही सुहाग का सारा सामान रखें और फिर बासी खाने का भोग माता जी को अर्पित करें। 
    • इसके साथ ही देवी जी को गोबर के कंडे से बनी माला चढ़ाएं । देवी जी को शीतल पानी से अर्घ दें और थोड़ा जल बचा कर घर ले जाएं। इस जल को घर के हर कोने में डालें। इससे नकारात्‍मक ऊर्जा समाप्‍त होती है और सकारात्‍मक ऊर्जा घर में फैलती है। 

    अगर आपको शीतला माता की इस पूजा विधि के बारे में जानकारी नहीं थी तो इस बार आपको आर्टिकल में बताई गई पूजा विधि से ही देवी जी की पूजा करनी चाहिए। 

    उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi