Jhoome Jo Pathaan Song: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान फिल्म इन दिनों चर्चा में है। फिल्म की टीम के साथ-साथ फैंस भी मूवी को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। फिल्म का पहला गाना अलग-अलग वजहों से खूब वायरल हुआ था। इसी के साथ अब फिल्म का दूसरा गाना "Jhoome Jo Pathaan" रिलीज हो चुका है। आइए हम जानते हैं इस फिल्म गाने के बारे में।
कैसा है Jhoome Jo Pathaan गाना
1. शाहरुख खान की फिल्म के दूसरे गाने झूमे जो पठान में आपको अरिजीत सिंह, सुरकरीती कक्कड़ और शेखर रवजियानी की आवाज सुनने को मिलेगी। वहीं गाने को म्यूजिक दिया है विशाल और शेखर रवजियानी ने।
2. इस गाने को देखने पर आपको कुछ-कुछ टाइगर जिंदा है फिल्म के स्वैग से स्वागत गाने की याद आएगी। स्वैग से स्वागत गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिली थी।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः फिल्म पठान का पहला गाना हुआ रिलीज, शाहरुख और दीपिका ने बिखेरा अपना 'बेशर्म रंग'
3. वहीं अगर गाने में नजर आ रही केमिस्ट्री की बात करें तो वो भी काफी शानदार नजर आ रही है। इससे पहले रिलीज हुए फिल्म के बेशर्म गाने में भी शाहरुख और दीपिका काफी अच्छी केमिस्ट्री शेयर कर रहे थे।
View this post on Instagram
4. झूमे जो पठान गाने में शाहरुख का डांस एक ऐसा बिंदु है जो कुछ और बेहतर हो सकता था। चूंकि शाहरुख को एक अच्छा डांसर माना जाता है लेकिन गाने में उनका डांस थोड़ा स्टिफ नजर आ रहा है।
5. फिल्म का दूसरा गाना भी होगा ट्रोल?
शाहरुख खान का झूमे जो पठान गाना रिलीज के कुछ मिनटों के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गया है। वहीं लोगों के रिएक्शन की बात करें तो वो भी काफी पॉजिटिव है। शाहरुख खान के फैंस उनके गाने की फोटो शेयर करके लगातार अपना प्यार दे रहे हैं।
Here’s the epic second song from #Pathaan titled #JhoomeJoPathaan featuring the blockbuster jodi of Indian cinema @iamsrk@deepikapadukone! #Pathaan releases on the big screen on Jan 25, 2023 in Hindi, Telugu & Tamil! #SiddharthAnand@yrf@TheJohnAbrahamhttps://t.co/Z2WstStyXHpic.twitter.com/VSvKeQm5ll
— Phani Kandukuri (@phanikandukuri1) December 22, 2022
इसे भी पढ़ेंः शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'पठान' का धमाकेदार टीजर, देखें
तो ये थी पठान फिल्म के झूमे जो पठान गाने से जुड़ी सारी जानकारी। आपको गाना कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।