संजय दत्त पत्नी मान्यता दत्त को प्यार से बुलाते हैं Mom, कुछ ऐसे किया बर्थडे विश

मान्यता को मॉम कहकर बुलाते हैं संजय दत्त, पत्नी के जन्मदिन पर किया खोला ये दिलचस्प राज।

Reeta Choudhary

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का 22 जुलाई को बर्थडे होता हैं। मान्यता के इस स्पेशल डे पर हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है लेकिन इसी बीच संजय दत्त ने बेहद ही अनोखे अंदाज़ में अपनी बीवी को बर्थडे विश किया है. संजय दत्त ने टिव्टर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी और मान्यता की अलग-अलग और रोमांटिक तस्वीरें है। साथ ही संजय ने यह भी खुलासा किया है कि वो मान्यता को प्यार से मॉम बुलाते है।

Disclaimer