बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी हर कपल को रिलेशनशिप गोल्स देती है। सैफ ने जब करीना का हाथ थामा है, तब से वह उनके लिए काफी पजेसिव रहे हैं। सैफ करीना कपूर की छोटी-छोटी चीजों का खयाल रखते हैं और उन्हें अपनी तरफ से खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन करीना कपूर भी सैफ को जितना प्यार करती हैं, उससे सैफ खुश रहते हैं। एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जब करीना मुझे खूबसूरत कहती है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।' सैफ ने जब यह बात कही तो वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे और उनके साथ चित्रांगदा सिंह, अब्बास-मस्तान, नुशरत भरूचा, रोहन मेहरा, निखिल आडवाणी, गौरव के. चावला, मिलाप झवेरी और आनंद पंडित भी मौजूद थे।
हाल ही में करीना कपूर ने सैफ और उनकी बेटी सारा अली को ‘ब्यूटी और ब्रेन’ का डेडली कॉम्बिनेशन बताया था। इस बारे में चर्चा करते हुए सैफ ने करीना के लिए कहा कि जब वह मुझे खूबसूरत कहती हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है। ‘बाजार’ के कामयाब होने पर सैफ ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आनंद जी (पंडित-निर्माता) ने मुझे फोनकर बताया कि वह टीम के साथ सेलिब्रेट मनाना चाहते हैं। यह फिल्म काफी अलग थी। शेयर बाजार पर आधारित इस फिल्म का विषय काफी हटकर है और काफी बोल्ड भी।'
इंटरनेट पर छाई सैफ की फैमिली
इससे पहले सैफ अपनी बेटी सारा के साथ करण जौहर के शो में नजर आए थे। सारा अली जल्द ही फिल्म केदारनाथ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। वहीं सैफ का बेटा तैमूर भी अपने नटखट अदाओं और मासूमियत की वजह से खासी चर्चा में बना रहता है। तैमूर की फैन फॉलोइंग ऐसी है कि बड़े-बड़े सितारों को उस तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़े। जब सैफ से पूछा गया कि वह इंटरनेट पर हमेशा छाए रहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे नहीं पता, मुझे लगता है कि पटौदी मुख्य रूप से क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर हैं, इसीलिए अगर हम सुर्खियों में बने हुए हैं तो शायद ऐसा टैगोर ट्रेंड की वजह से होगा।'
Read more : करीना और तैमूर नहीं करते हैं सैफ को किस, जानिए वजह
करीना की रेडियो पर नई पारी
सैफ की करीना कपूर अपने नए रेडियो शो 'वॉट वुमन वॉन्ट' के जरिए एक नई पारी का आगाज कर रही हैं। सैफ के लिए यह भी गौरव की बात है कि जहां ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का करियर उनकी शादी के बाद खत्म हो जाता है, वहीं करीना कपूर शादी के बाद भी धुंधाधार काम कर रही हैं। एक वक्त वो भी था जब करीना कपूर को सैफ से शादी ना करने की सलाह मिली थी। इस बारे में करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैंने हमेशा ही अपने दिल की सुनी है। जब मेरी शादी होने वाली थी तो बहुत से लोगों ने मुझे कहा था, ‘शादी मत करो, तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा, कोई प्रोड्यूसर तुम्हें साइन नहीं करेगा, तुम्हें कोई काम नहीं मिलेगा।’ लेकिन आज के समय में करीना अपने प्रोजेक्ट्स में इतना मसरूफ हैं कि उन्हें बहुत कई प्रोजेक्ट्स के लिए ना कहना पड़ता है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'शादी के बाद मुझे इतना काम मिल रहा है कि मुझे मना करना पड़ता है। मैं तो हमेशा से वही करती आई हूं, जो मैं करना चाहती थी, मैं किसी की नहीं सुनती।'
नए शो में वुमन इशुज पर बात करेंगी करीना
करीना इश्क़ 104.8 एफएम पर अपना शो 'वॉट वुमेन वॉन्ट' में वुमन इशुज पर बात करती नजर आएंगी। करीना रेडियो के अपने नए शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा मैं कभी रेडियो पर नहीं आई, कभी रेडियो जॉकी नहीं बनी। मैं इसे लेकर नर्वस थी, लेकिन जब मैंने कांसेप्ट सुना, तो मुझे लगा नए प्रयोग करने के लिए यह अच्छा मौका है।' वैसे करीना हमेशा से ही अपनी चॉइसेस को लेकर बिंदास रही हैं, इसलिए रेडियो पर उनके ओपिनियन सुनना रेडियो लिस्नर्स को काफी पसंद आएगा। करीना ने इस बारे में कहा, 'मुझे खुशी है कि इस रेडियो शो के लिए मुझे चुना गया, क्योंकि मैं हमेशा इन सबके बारे में खुल कर बात करती रही हूं, मेरा एक स्ट्रांग ओपिनियन रहा है और अब वक्त आ गया है कि महिलाओं को खुलकर इन मुद्दों पर बात करनी चाहिए।' इस शो में करीना कपूर के साथ कई सेलिब्रिटी गेस्ट भी जुड़ेंगे।