HZ Exclusive: रोहित रॉय और सायंतनी घोष के नए हॉरर ड्रामा के बारे में क्या जानती हैं आप?

रोहित रॉय और सायंतनी घोष अब सामने आ रहे हैं एक हॉरर प्ले Ovee में, जानिए इसके बारे में दिलचस्प बातें।

Shruti Dixit

एक्टर रोहित रॉय और सायंतनी घोष पिछले दिनों अपने स्टेज प्ले Ovee के लिए दिल्ली में थे। इसी दौरान Herzindagi.com को मौका मिला उनसे चैट करने का। उन्होंने स्टेज प्ले के साथ-साथ कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने बताया कि थिएटर आर्टिस्ट को कितना ज्यादा परेशान होना पड़ता है। ये सायंतनी का थिएटर डेब्यू है और ये स्टेज प्ले और टीवी शो एक साथ कर रही हैं। रोहित रॉय इस प्ले में तीन अलग-अलग कैरेक्टर निभा रहे हैं। रोहित और सायंतनी ने अपनी फिटनेस के बारे में भी बात की। साथ ही साथ सायंतनी ने अपनी स्किनकेयर टिप्स भी बताईं। 

 

रोहित और सायंतनी फिलहाल संजीवनी 2 में रोल निभा रहे हैं। इस टीवी सीरियल में मोहनीश बहल भी हैं। संजीवनी की ये दूसरी पारी है और वो पिछले पारी में सबसे हिट शो में से एक साबित हुआ था। 

 
Disclaimer