Rang Panchami 2023 Par Jaldi Vivah Ke Upay: 12 मार्च, दिन रविवार को रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। रंग पंचमी के साथ ही ब्रज मंडल में चलने वाले 40 दिवसीय होली के पर्व का समापन होगा। रंग पंचमी के दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा का विधान है। इस दिन श्री राधाकृष्ण की पूजा से व्यक्ति के जीवन में प्रेम स्थापित होता है।
ज्योतिष में भी इस दिन को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति प्रेम, विवाह आदि की इच्छा से कुछ उपाय करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है और वह उपाय कभी खाली नहीं जाता है। इसी कड़ी में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं शीघ्र विवाह की कामना को पूर्ण करने हेतु रंग पंचमी पर किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में।
- स्नान करते समय रोजाना नियमित रूप से नहाने के पानी में गंगाजल और एक चुटकी हल्दी (हल्दी के उपाय) डाल कर स्नान करें। इससे विवाह में हो रही देरी नष्ट हो जाएगी।

- गाय के घी का दीपक जलाकर श्री हरि विष्णु का स्मरण करें और पूजा कर उन्हें पीले पुष्प चढ़ाएं। इससे जीवन में जल्द ही प्रेम का आगमन होगा।
- 'ॐ श्रीं श्रीये नमः' मंत्र का जाप करें और भगवान विष्णु को गुड़ एवं मिश्री का भोग लगाएं। इससे प्रेम संबंध में मिठास घुलेगी और रिश्ता मजबूत होगा।
- कमल के फूल पर बैठे लक्ष्मी नारायण की तस्वीर पर जोड़े में लाल पुष्प चढ़ाएं। इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा और तनाव दूर होगा।

- रंगपंचमी के दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और सूर्य चालीसा का श्रद्धापूर्वक पाठ करें। इससे ग्रहों के कारण वैवाहिक रिश्ते या प्रेम संबंध में आई दरार दूर होगी।
- भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें और उन्हें श्रृंगार का सामान अर्पित करें। इससे स्त्री का सौभग्य बना रहता और पति की रक्षा होती है।
- श्री राधा कृष्ण की पूजा करें और युगल मंत्र 'राधे कृष्ण राधे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण राधे राधे' का 108 (108 बार ही क्यों किया जाता है मंत्र जाप) बार जाप करें। इससे प्रेम संबंध कभी नहीं टूटेगा।

- श्री राधा कृष्ण के चरणों में पीले और लाल रंग का गुलाब अर्पित करें। इससे अविवाहितों के लिए शीघ्र विवाह के योग बनेंगे और जीवनसाथी भी अच्छा मिलेगा।
तो ये थे वो उपाय जिन्हें रंग पंचमी के दिन करने से जल्दी विआव्ह के योग बनने लग जाते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Pinterest