HZ Exclusive: चिन्‍ना दुआ- मल्लिका दुआ, सोशल मीडिया क्‍वीन हैं मां-बेटी की यह जोड़ी

मदर्स डे के अवसर पर हर जिंदगी ने बात की मां-बेटी की अनोखी जोड़ी चिन्‍ना दुआ-मल्लिका दुआ से। पेश हैं बातचीत के कुछ अंश।

Anuradha Gupta

एक्‍टर, कॉमेडियन, राइटर मल्लिका दुआ को आखिर कौन नहीं जानता। मगर, मल्लिका दुआ दुआ की ही तरह उनकी मां चिन्‍ना दुआ भी एक फेमस पर्सनालिटी हैं। चिन्‍ना दुआ रेडियोलॉजिस्ट एवं फैशन इंफ्लूएंसर हैं। उनके इंस्‍टाग्राम पेज की पहली झलक ही आपको बता देगी वह साड़ी लवर हैं। मदर्स डे के मौके पर हर जिंदगी की खास मुहिम 'Maa & Me The Love Story' के तहत कंटेंड हेड मेघ मामगेन ने मां-बेटी की इस अद्भुत जोड़ी से उनके बीच के स्‍पेशल बॉन्‍ड पर चर्चा की। आप इस बातचीत अंश इस वीडियो में देख सकते हैं। 

 
Disclaimer