रोज डे के साथ ही वेलेंटाइन डे वीक शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाएगा। यह दिन प्रेम करने वालों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन बहुत सारे लोग अपने दिल की बात को जुबान तक लाते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं।
यह दिन इस लिए भी खास होता है क्योंकि हर किसी का अपने वेलेंटाइन को प्यार का इजहार करने का अलग तरीका होता है। वैसे प्रोपोज डे पर मोबाइल से वॉट्सएप मैसेज भेजने का रिवाज काफी प्रचलन में है।
पार्टनर से आए प्यार भरे मैसेज को पढ़ने का मजा ही कुछ और होता है। हालाकि यह बेहद पुराना तरीका है। मगर आप इसे नए तरह के मैसेज भेज कर नया भी बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको प्रोपोज डे पर अपने मेहबूब को विश करने के लिए कुछ ऐसे मैसेजेस के आइडिया देते हैं जो आपके पार्टनर का दिल छू लेंगे।
अगर आपने अपनी मोहब्बत का इजहार अब तक अपने पार्टनर से नहीं किया है और इस बार आप फर्स्ट टाइम अपने दिल की बात उन्हें बताने जा रहे हैं तो ये मैसेजेस आपकी बहुत मदद करेंगे और आपके मन जो फीलिंग्स हैं उन्हें बहुत ही खूबसूरती के साथ आपके पार्टनर तक पहुंचा देंगे।
इसे जरूर पढ़ें: जानिए किस-किस देश में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
मेरा दिल तुमसे ही प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
मैंने देखा हैं जब से तुम्हे ए सनम
मेरा रोम-रोम बस तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।
इसे जरूर पढ़ें: Valentine's Day Gift: अगर आपका पार्टनर है ट्रेवल लवर तो जरूर गिफ्ट करें ये 6 चीजें
अगर तुम अपनी चाहत का इजहार करो
कसम खुदा कि हम तुम्हें दीवाना बना देंगे
तन्हाई में हम तुम्हारी महफिल सजाते हैं
तुम्हारे होठों पर मुस्कान जगा देंगे
मुझे तेरी जरूरत है जिंदगी में
तेरी चाहत है इस दिल में
बेशक न मिले कुछ जीवन में
मगर तू न मिले तो न जरूरत है इन सांसो की
अगर आप सोच रहे हैं कि प्रपोज डे केवल उनके लिए है जो अब तक अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं कर पाए हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, हसबैंड और वाइफ को भी इस प्रपोज डे एक खूबसूरत सा मैसेज भेज कर जता सकते हैं कि आप आज भी उनसे बेपनाह मोहब्बत करते हैं। यह मैसेजेस आपकी इसमें मदद कर सकते हैं।
अपनी मोहब्बत की फूलों से सजाना है तुझे
दिल में कितनी चाहत है यह बताना है तुझे
राहो में बिछा कर मोहब्बत अपनी
प्यार के हसीन सफर पर ले जाना है तुझे
कितनी ज्यादा मोहब्बत करते हैं तुमसे
कह दो तो दुनिया को बता दें
तेरी हां हो अगर तो
आसमां को जमीं पर बिछा दें
मेरे दिल की बात अपने दिल को सुना दो जरा
साथी अपनी राहो का हमे बना लो जरा
जिंदगी कह हर मोड़ पर प्यार करेंगे तुम्हे
यकीन न हो तो आजमा कर देख लो जरा
तेरी अदाओं से बेशुमार प्यार करते हैं
तेरी निगाहों का खुद पर पड़ने का इंतजार करते हैं
तू जिंदगी मे है अगर तो खुशी है हर पल
तेरे जानें की सोच से भी हम घबरा जाते हैं
इसे जरूर पढ़ें: पार्टनर के बारे में यह 5 अहम बातें आपको जरूर जाननी चाहिए
कई बार ऐसा भी होता है कि आपने खुद तो अपनी मोहब्बत का इजहार कर दिया है मगर आपका का पार्टनर आपने दिल की बात आप से नहीं कह पा रहा है। ऐसे में आप उसे कुछ ऐसे मैसेज भेजें जिन्हें पढ़ कर वह अपना प्यार आपको बयां करने पर मजबूर हो जाए। ये कुछ ऐसे ही मैसेजेस हैं।
मोहब्बत है तो मोहब्बत का इजहार भी जरूरी है
दिल में चाहत है तो इस चाहत का इकरार करना भी जरूरी है
जीने के लिए दिल का धड़कना ही नहीं
तुम्हारा पास होना भी जरूरी है
Recommended Video
हम अपने होंठों को तो सी लेंगे
मगर दिल को धड़कने से कैसे मना कर दें
तुम हां कहो या न कहो
हम तुम से ही प्यार करते रहेंगे
हमने इंतजार किया है तुम्हारा खूब
कहोगे तो अब भी रहेंगे चुप
मन से अपना लिया है तुम्हे हमने
कब मनाओं के अपने मन को तुम
हर सांस के साथ चाहते हैं तुम्हें
हर दुआ में मांगते हैं बस तुम्हें
कोई और ख्वाहिश नहीं है दिल के मेरी
बस अपना बनाना चाहते हैं तुम्हें
इसे जरूर पढ़ें: Love-Marriage Horoscope 2020: नए वर्ष में कैसे होंगे आपके प्रेम एंव विवाह संबंध, पंडित जी से जानें