Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Maggi-Colgate इन 8 Products को हम उनके असली नाम से नहीं ब्रांड के नाम से जानते हैं

    कुछ ब्रांड लोगों के दिलों दिमाग में इस कदर बस गया है कि लोग उस ब्रांड का असली नाम तक नहीं जानते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कंपनी के बारें में बता...
    author-profile
    Published - 16 Jan 2023, 18:07 ISTUpdated - 16 Jan 2023, 18:45 IST
    Brand Names Used as Generic Terms

    भारत में ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें हम उनके कंपनी के नाम से नहीं उनके बल्कि ब्रांड के नाम से जानते हैं। 

    1Maggi

    maggi noodles

    नूडल्स का पैकेट जिस भी कंपनी का हो हम उसे मैगी ही कहते हैं। 1983 में नेस्‍ले इंडिया लिमिटेड ने भारत में मैगी नूडल्‍स को लॉन्‍च किया था। भारत में मैगी को जिस तरह प्रमोट किया गया, उससे यह घरेलू महिलाओं और बच्चों में खासा लोकप्रिय हो गया। कंपनी चाहे कोई भी हो हम सभी इसके ब्रांड के नाम से ही जानते हैं। 

     

    2Colgate

    colgate toothpaste

    भारत में अब लोग किसी भी प्रकार के टूथपेस्ट को हम कोलगेट ही कहते हैं। टूथपेस्ट किसी भी कंपनी का क्यों ना हो इसे हम कोलगेट ही कहते हैं। 

    3Surf Excel

    Surf Excel

    शहर में ही नहीं बल्कि गांव में भी लोग डिटर्जेंट को सर्फ़ ही कहते हैं। ब्रिटिश कंपनी की काफी मशहूर ब्रांड्स हैं वहीं डिटर्जेंट कोई सा भी क्यों ना हो हम उसे सर्फ़ ही कहते हैं।

    इसे भी पढ़ें: मशीन में कितनी मात्रा में डालना चाहिए लिक्विड डिटर्जेंट? जानिए यहां

     

    4Fair & Lovely

    Fair & Lovely

    गांव के लोग हर फ़ेस क्रीम को Fair & Lovely ही कहते हैं। आज भी ये क्रीम इतनी मशहूर है कि लोग हर क्रीम को Fair & Lovely ही कहते हैं।

    5Thermos

    Thermos

    गांव क्या शहर के लोग भी थर्मस को थर्मस ही कहते हैं। चाहे कंपनी कोई भी क्यों ना हो। इसे हम थर्मस ही कहते हैं। वहीं कम ही लोगों को मालूम होगा कि Thermos असल में एक कंपनी है न कि कोई हॉट वॉटर बोतल।

    इसे भी पढ़ें: स्टेनलेस स्टील थर्मस बॉटल को ऐसे करें आसानी से साफ

     

    6Kerosene

    Kerosene

    कैरोसिन को लोग आज भी मिट्टी का तेल ही कहते हैं। बता दें कि 1854 में ये नाम ट्रेडमार्क के रूप में बनाया गया था। 

    7Jacuzzi

    Jacuzzi

    Jacuzzi कोई ब्रांड नही बल्कि कंपनी है। ये ब्रांड अब काफी ज्याजा फेमस हो चुका है। इसे किसी भी पहचान की जरूरत नही हैं। 

     

    8Jeep

    Jeep

    Jeep को भारतीय एक अलग किस्म की गाड़ी समझते हैं। वहीं आपको बता दें कि Jeep एक अमेरिकन कार निर्माता कंपनी है। 

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

     

    Pic Credit: Freepik