By Priyanka Singh28 Nov 2020, 11:16 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही अपने देश से दूर हो लेकिन वह फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो अपने पति जीनी गुडइनफ के साथ वेकेशन एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में प्रीति और उनके पति की बॉन्डिंग काफी क्यूट नजर आ रही है। इसके अलावा प्रीति जिंटा ने कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने बेहद मजेदार कैप्शन भी दिया है। प्रीति और उनके पति जीनी गुडइनफ के क्यूट अंदाज को आप इसे वीडियो में देख सकते हैं।