Pati-Patni Aur Woh: कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे रैंप पर ट्रेडिशनल लुक में लग रहे हैं शानदार

अबू जानी संदीप खोसला के लिए कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे द्वारा की मजेदार रैंप वॉक को देखें।

Pooja Sinha

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के लिए रैंप वॉक किया। ये तीनों स्टार न सिर्फ बेहद खूबसूरत लग रहे थे बल्कि रैंप पर इनका ट्रेडिशनल लुक शानदार लग रहा था। आपको बता दें कि इन दिनों ये तीनों स्टार अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो को लेकर चर्चा में हैं। जिसकी एक झलक इस रैंप पर भी देखने को मिली।

कार्तिक आर्यन ने व्‍हाइट कुर्ता और पायजामा के साथ रेड कलर की चमकदार शेरवानी के साथ रैंप वॉक किया और मूंछों को स्पोर्ट किया जो उसपर बेहद अच्‍छी लग रही थी। भूमि ने भारी गोटा पटी वर्क के साथ नीले रंग का लहंगा पहना। जी हां उन्‍होंने राजस्थानी दुल्हन की तरह कपड़े पहने और अनन्‍या ने हाल्‍टर नेक ब्‍लाउज के साथ व्‍हाइट कलर के लहंगा पहना था जिसमें लंबी रफल्‍ड स्‍लीव्‍स थी। इस ड्रेस में अनन्‍या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रैंप पर एक और बिट में, भूमि ऑर्रेंज कलर के लहंगे में फ्लॉन्ट कर रही थी और अनन्या ने मल्टीकलर के डार्क-हाईटेक लहंगा में वॉक किया।

 

 

 

Disclaimer