Durga Pujo 2019: कोलकाता की मशहूर दुर्गा पूजा देखिए

HerZindagi की टीम इस साल कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में टॉप पूजा पंडालों की जानकारी लेने के लिए गईं।

Pooja Sinha

दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में पंडाल में जाने पर एक अलग तरह का अनुभव होता है। जी हां पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम मची होती है। इस दौरान कोलकाता में जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल सजे होते हैं, जो किसी न किसी थीम पर आधारित होते हैं। इस साल, HerZindagi की टीम खुशी से इस शहर के लिए निकलीं, ताकि कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में टॉप पूजा पंडालों की जानकारी ली जा सकें। 'थम्स अप टोफनी गैंग' की इस टीम में युवा और एनर्जी से भरपूर लोग शामिल हैं। आइए इस वीडियो को देखकर कोलकाता के पूजा पंडालों के बारे में पूरी जानकारी लें। 

 

 

 

 

 

Disclaimer