8 मई को पूरे देश में 'मदर्स डे' मनाया जाएगा। जाहिर है, आप भी सोच रहे होंगे कि किस तरह से आप अपनी मां के लिए यह दिन खास बना सकते हैं, वैसे तो मां के लिए आपके प्यार से बढ़कर और कुछ भी नहीं। मगर अपने स्नेह को प्रकट करने का भी एक तरीका होता है। वैसे तो मां को प्यार जताने का कोई एक दिन नहीं होता है, रोज ही मां को यह महसूस कराना आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनसे कितनी मोहब्बत करते हैं। मगर इस खास दिन को आप केवल एक मैसेज से अपनी मां के लिए और भी खास बना सकते हैं। चलिए हम आपकी इसमें मदद करते हैं-
1मां का मोम सा दिल

पत्थर से इरादे और मोम सा दिल,
एक 'मां' ही हो सकती है, इतनी सहनशील,
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।
2मां की नजर

अपने रंग-रूप पर न हुआ करो दुखी,
कभी अपनी मां की नजरों से देखना खुद को,
खुद पर होगा गुमान और जीवन हो जाएगा सुखी।
3मां का प्यार

बाजार से खरीद लाऊंगा मैं सारे जहां की खुशियां, सिवाय एक के।
नहीं बिकता मां का प्यार, सारे जहां के बाजार में।
इसे जरूर पढ़ें: मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये गिफ्ट, हो जाएंगी खुश
4मां सबसे प्यारी

सबसे दुलारी, सबसे प्यारी, मां मेरी है दुनिया सारी।
मां सुंदरता की मूरत तुम, भावनाओं का सागर तुम।
तुम हो दुनिया में मेरी, तो मुझे फिर हो क्यों परवाह किसी की।
5मां की सीख

पैरों के बल जिसने चलना सिखाया,
रोतो हुए जिसने हंसना सिखाया,
वो मां ही है, जिसने जिंदगी को जीना सिखाया।
6मां ही है जन्नत

सिर पर जो हाथ फेरे, तो हिम्मत मिल जाए,
मां एक बार मुस्कुरा कर देख ले, तो जन्नत मिल जाए।
7याद आती है मां

पूछता है जब कोई मुझसे कि दुनिया में सच्ची मोहब्बत मिलती है कहां,
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती हैं 'मां'
इसे जरूर पढ़ें: Mother's Day Special : ये हैं बॉलीवुड की सबसे पावरफुल मां-बेटी की जोड़ियां
8मां है वरदान

इस बात से अभी भी हर कोई अनजान है,
आपकी मां केवल मां नहीं, वरदान है।
9मां का आंचल

नसीब वाले होते हैं वो, जिन्हें मिलता है मां का आंचल,
क्योंकि जन्नत का एक टुकड़ा, जमीन पर भी होता है। (कामयाब वर्किंग मदर कैसे बनें)
मां तू भगवान है तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही जुड़ी है मेरी धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते हैं,
मगर मेरे लिए तो तू भगवान है।
10मां का चेहरा

मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं,
छोटी सी जिंदगी में फिक्र बहुत हैं,
देख कर मां का चेहरा दूर हो जाती हैं मुश्किलें
क्योंकि मां खुद पर ले लेती है सारी तकलीफें।