Alia Mir Honoured With Wildlife Conservation Award: आलिया मीर जम्मू और कश्मीर हैं और इन दिनों चर्चा में हैं। लोग उनकी सराहना कर रहे हैं क्योंकि उन्हे वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ऐसा करके वह केंद्र शासित प्रदेश में इस क्षेत्र में पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में इस आर्टिकल में विस्तार।
कौन हैं आलिया मीर (Who is Alia Mir)
J&K Lt Governor #ManojSinha facilitated Alia with the wildlife honour award. She was recognized for her outstanding achievements in various aspects of wildlife conservation, including the rescue and release of wild animals, injured animal care, and bear rescue in #Kashmir. pic.twitter.com/4gGuWidfH9
— Koshal Dar (@DarKoshal)
- आलिया मीर को वन्यजीव संरक्षण के सभी पहलुओं पर काम करती हैं। इसमें कश्मीर में भालू बचाव, जंगली जानवरों का बचाव, घायल जानवरों की देखभाल और वन्य जीव शामिल है। वन्यजीव बचाव कर्मी के रुप में वो अपना बड़ा योगदान दे रही हैं।
- आलिया मीर वन्यजीव एसओएस कार्यक्रम में शिक्षा प्रणाली के प्रमुख के रूप में कार्य करती हैं। उन्हें सांपों को पकड़ने और उन्हें वापस जंगल में छोड़ने के लिए भी जाना जाता है। उनके सांप को पकड़ने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं।
- आलिया ने बताया कि इस सम्मान को पाकर मैं खुश हूं। उन्होंने कहा, "मैं इस सम्मान के लिए चुने जाने से खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की।"
मनोज सिन्हा ने किया सम्मानित
आलिया मीर कश्मीर की पहली महिला हैं जो चैरिटी वाइल्ड लाइफ एसओएस संस्था के लिए काम करती हैं, वह वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम का हिस्सा है। लेफ्टिनेंट मनोज सिन्हा ने उन्हें वन्यजीव सम्मान प्रदान किया है। आलिया मीर को जम्मू और कश्मीर सामूहिक वन द्वारा आयोजित विश्व वानिकी दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।
कई बार कर चुकी हैं रेस्क्यू
Proud Moment for Jammu and Kashmir
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) March 28, 2023
Alia Mir has been honoured with the Wildlife Conservation Award for her conservation efforts in the region. pic.twitter.com/vhS47bLKUH
आलिया ने तत्कालीन मुख्यमंत्री के क्षेत्रीय आवास से एक जहरीले सांप लेवेंटिन वाइपर का शिकार करने के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस टीम का नेतृत्व किया था। वाइपर सांप का वजन करीब 2 किलो था और यह जंगली जानवरों के समूह में सबसे बड़ा काटने वाला जानवर है। इसके अलावा उनका जहांगीर चौक पर सांप को पकड़ने का वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था। (जानें कौन है लीना रफीक? 11 साल की उम्र में बनाया आंखों के लिए डिवाइस)
इसे भी पढ़ेंः10वीं के बाद स्ट्रीम सेलेक्ट करने में हो रहा है कन्फ्यूजन, तो इन टिप्स की लीजिए मदद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter