हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों यानी कि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। हिन्दुओं में प्रदोष व्रत बहुत ज्यादा मायने रखता है और ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन पूरी श्रद्धा से भगवान शिव का पूजन करता है उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ति होती है और भगवान शिव की कृपा दृष्टि उन पर सदैव बनी रहती है। हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत का महत्व बहुत ज्यादा बताया गया है।
त्रयोदशी तिथि पूर्ण रूप से भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होती है। त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में पूजन करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। प्रत्येक महीने में जब प्रदोष का व्रत जब सोमवार को पड़ता है तब इसे सोम प्रदोष कहा जाता है, जब यह व्रत मंगलवार को पड़ता है तब इसे भौम प्रदोष और यदि यह शनिवार के दिन पड़ता है तब इसे शनि प्रदोष कहा जाता है। इन सभी प्रदोष व्रतों का अपना अलग महत्व है और इस दौरान शिव पूजन अत्यंत फलदायी माना जाता है। आइए अयोध्या के पंडित राधे शरण शास्त्री जी से जानें मार्च के महीने में कब पड़ेगा पहला प्रदोष व्रत और इस व्रत के दौरान पूजन करना किस मुहूर्त में और किस तरह से फलदायी होगा।
मार्च 2022 के पहले प्रदोष व्रत की तिथि
मार्च के महीने में पहला प्रदोष व्रत 15 मार्च, मंगलवार के दिन पड़ेगा। दरअसल इसी दिन फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है और प्रदोष काल भी इसी तिथि के दिन प्राप्त हो रहा है इसलिए इस दिन प्रदोष काल में शिव पूजन अत्यंत फलदायी होगा। ऐसा माना जाता है कि प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में ही पूजन करने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। चूंकि इस बार प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ रहा है इसलिए इसे भौम प्रदोष व्रत (भौम प्रदोष व्रत का महत्व) कहा जाएगा और इसका महत्व और अधिक बढ़ जाएगा।
मार्च प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त
- मार्च महीने के पहले प्रदोष व्रत की त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - 15 मार्च, दोपहर 01:12
- प्रदोष व्रत की त्रयोदशी तिथि समाप्त - 16 मार्च, दोपहर 01:39
- प्रदोष काल- 15 मार्च सायं 06:29 से रात्रि 08:53
प्रदोष व्रत पूजा विधि
- प्रदोष व्रत के दिन प्रातः जल्दी उठें और स्नान आदि से मुक्त होकर साफ़ वस्त्र धारण करें।
- शिव पूजन के साथ प्रदोष व्रत का संकल्प लें और व्रत का पालन करें।
- शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और बेल पत्र और फूलों से सुसज्जित करें।
- शवलिंग पर सफ़ेद फूल चढ़ाएं लेकिन भूलकर भी केतकी का फूल न चढ़ाएं।
- पूरे दिन भगवान शिव का पूजन करें और साफ़ मन से व्रत का पालन करें।
- प्रदोष व्रत वाले दिन भगवान शंकर की पूजा में 'ऊं नम: शिवाय:' मंत्र का 108 बार जाप करें।
- इसके बाद भगवान शिव की बेल पत्र,(शिवलिंग पर ऐसे चढ़ाएं बेलपत्र) गंगाजल, अक्षत और धूप-दीप आदि समर्पित करें।
- प्रदोष काल में एक बार पुनः स्नान करें और भगवान शिव को चंदन लगाकर विधि-विधान से पूजा करें।
- इसके बाद प्रदोष व्रत की कथा सुनें और पढ़ें।
Recommended Video
भौम प्रदोष व्रत का महत्व
ऐसा माना जाता है कि जिस महीने में मंगलवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ता है उसे भौम प्रदोष कहा जाता है और इस व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस दिन भगवान् शिव के साथ हनुमान जी का पूजन भी करना विशेष फलदायी होता है और हनुमान चालीसा का पाठ करना भी फलदायी होता है। इस दिन व्रत एवं पूजन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, कर्ज में जकड़े हुए व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति भी मिलती है। इसलिए भौम प्रदोष व्रत का पालन पूरी श्रद्धा भाव से करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:Holashtak 2022: जानें कब से शुरू हो रहा है होलाष्टक, घर की शांति के लिए इस दौरान रखें इन बातों का ध्यान
भौम प्रदोष व्रत कथा
भौम प्रदोष व्रत कथा के अनुसार प्राचीन काल में एक विधवा ब्राह्मणी अपने पुत्र को लेकर भिक्षा लेने जाती और संध्या को लौटती थी। एक दिन जब वह भिक्षा लेकर लौट रही थी तो उसे नदी किनारे एक सुन्दर बालक दिखाई दिया जो विदर्भ देश का राजकुमार धर्मगुप्त था। शत्रुओं ने उसके पिता को मारकर उसका राज्य हड़प लिया था और उसकी माता की मृत्यु भी हो गयी थी। ब्राह्मणी ने उस बालक को अपना लिया और उसका पालन-पोषण करना आरम्भ कर दिया।
कुछ समय बाद ब्राह्मणी दोनों बालकों के साथ देवलोक को गई। वहां उसे महर्षि शांडिल्य के दर्शन हुए। महर्षि शांडिल्य ने ब्राह्मणी को बताया कि जो बालक उन्हें मिला है वह विदर्भ देश के राजा का पुत्र है जो युद्ध में मारे गए थे और उनकी माता की भी मृत्यु हो गयी है। ऋषि शांडिल्य ने ब्राह्मणी को प्रदोष व्रत करने के बारे में बताया और ऋषि की आज्ञा से दोनों बालक प्रदोष व्रत रखने लगे। एक दिन दोनों बालकों को वन में विचरण करते समय अंशुमती नाम की गंधर्व कन्या मिली और राजकुमार और कन्या एक दुसरे के प्रति आकर्षित हुए। भगवान शिव की आज्ञा से गंधर्वराज ने अपनी पुत्री का विवाह राजकुमार धर्मगुप्त से करा दिया। ऐसा माना जाता है कि प्रदोष व्रत के फलस्वरूप ही उन्हें यह प्राप्त हुआ इसलिए इस व्रत का महत्व बहुत ज्यादा माना जाता है।
इस प्रकार प्रदोष व्रत का पालन और शिव पूजन विशेष रूप से फलदायी माना जाता है और इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती समेत पूजन सभी पापों से मुक्ति का द्वार खोलता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: wallpapercave.com and freepik.com
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।