Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Saudamini Pandey16 May 2019, 10:42 IST
अपनी दिलकश अदाओं और ग्लैमरस अंदाज से बॉलीवुड पर लंबे वक्त तक राज करने वाली माधुरी दीक्षित को चाहने वाले तो बहुत हैं, लेकिन लाली भाभी जैसा फैन मिलना मुश्किल है। लाली भाभी माधुरी दीक्षित की लाइफ के सभी हाई मोमेंट्स में एक्साइटेड रही हैं। लाली भाभी माधुरी दीक्षित को कितना ज्यादा पसंद करती हैं, यह आपको वीडियो में दिखने वाली उनकी दिलचस्प अदाओं से जाहिर हो जाएगा।
माधुरी दीक्षित का आइकॉनिक गाना एक दो तीन अपने समय का इतना बड़ा हिट था कि हर कोई इस गाने पर झूमता नजर आता था। कहा ये भी जाता है कि इस गाने से बच्चों ने गिनती सीख ली थी। इस गाने में माधुरी दीक्षित की अदाएं और एनर्जी काबिले तारीफ थी।
माधुरी दीक्षित की मुस्कान ऐसी है, जो हर किसी के दिल में उतर जाती है। अपनी इसी मुस्कान के जरिए माधुरी दीक्षित ने देश के करोड़ों लोगों को अपना फैन बनाया है।
माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान के साथ उनका रोमांस आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। इस पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के रोमांस के पलों को बहुत नेचुरल तरीके से दिखाया गया है।
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म थानेदार का हिट गाना 'तम्मा तम्मा' आज भी कहीं बजता है, तो लोग उस पर झूमना शुरू कर देते हैं। इस गाने के लिए माधुरी दीक्षित ने अच्छी-खासी प्रैक्टिस की थी। बप्पी लाहिड़ी के बिंदास बोल वाले इस गाने के डांस स्टेप्स काफी एक्साइटिंग थे। माधुरी के इस गाने का रीमिक्स वर्जन भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं