Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Falgun 2023: लड्डू गोपाल का अभिषेक करने की विधि जानें

    फाल्‍गुन का महीना है बेहद खास, जानें कैसे करें इस माह लड्डू गोपाल का विशेष अभिषेक। आर्टिकल पढ़ें और विधि जानें।  
    author-profile
    Updated at - 2023-02-09,17:40 IST
    Next
    Article
    falgun month  pictures

    फाल्‍गुन का महीना शुरू हो चुका है। यह महीना हिंदू कैलेंडर का सबसे प्यारा महीना होता है क्‍योंकि फाल्‍गुन में ही होली का पर्व आता है। जाहिर है, होली का जिक्र हो और भगवान श्रीकृष्ण की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है।

    वैसे तो हिंदू कैलेंडर के हिसाब से हर महिना खास होता है और हर महीने कोई न कोई बड़ा तीज त्यौहार भी आता है। मगर फाल्‍गुन का महीना श्रीकृष्‍ण को अति प्रिय है। इस माह श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल का अभिषेक भी विशेष प्रकार से होता है। 

    फाल्गुन के महीने में आप लड्डू गोपाल का अभिषेक कैसे कर सकती हैं, इसके लिए हमने पंडित मनीष शर्मा जी से बात की है। पंडित जी कहते हैं, 'हिंदी पंचांग के अनुसार फाल्‍गुन साल का 12वां महीना होता है और इस माह के अंत में होली का पर्व मनाया जाता है और यह पर्व श्रीकृष्‍ण को अति प्रिय है। इसलिए इस माह में उनका अभिषेक भी विशेष होता है।'

    पंडित जी फाल्‍गुन माह में श्रीकृष्‍ण के अभिषेक की विधि भी हमें बताते हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें- अगहन माह में लड्डू गोपाल की पूजा के नियम

    holi with laddu gopal

    फाल्गुन के महीने में लड्डू गोपाल के अभिषेक की विधि 

    • यह विधि आचमन से शुरू होती है। आप साफ जल या फिर गंगाजल से 3 बार आचमन करें। आचमन (आचमन क्‍या होता है) करने से पहले ही हाथों को साफ कर लें।  
    • अब आपको सबसे से पहले लड्डू गोपाल को साफ जल से स्‍नान कराएं। जल में यदि तुलसी मिली हुई है तो यह और भी अच्‍छी बात है। 
    • इसके बाद आपको लड्डू गोपाल को केसर मिश्रित दूध से स्‍नान करना चाहिए। केसर नहीं है तो आप दूध में हल्‍दी भी मिला सकती हैं। दरअसल, पीला रंग श्रीकृष्‍ण को अति प्रिय है। 
    • अब आप लड्डू गोपाल को असली चंदन के लेप से मलें और फिर उन्‍हें तिल मिश्रित पानी से साफ करें। आपको बता दें कि श्रीकृष्ण को तिल बहुत ही प्रिय हैं और तिल के अभाव में उनका अभिषेक अधूरा ही माना जाता है। 
     
    laddu gopal abhishek vidhi
    • इसके बाद शुद्ध शहद में आप सुगंधित फूल मिलाएं और फिर लड्डू गोपाल को इस मिश्रण से हल्‍के हाथों से रगड़ें। 
    • अब आप फिर से एक बार गंगाजल मिश्रित साफ जल से लड्डू गोपाल को नहला दें और अच्‍छी तरह से आप उन्‍हें साफ भी करें। 
    • इसके बाद आप लड्डू गोपाल को देसी घी लगाएं और फिर उन पर जल अर्पित करें। इसके बाद लड्डू गोपाल को साफ कपड़े से पोछ कर नए वस्त्र पहना दें। 
    • लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें और उन्हें कोई अच्छी सी सुगंध लगाकर उन्‍हें फूल माला अर्पित करें और आखिर में लड्डू गोपाल को गुलाल चढ़ाएं। 

    इसके साथ ही लड्डू गोपाल का अभिषेक पूरा होगा और फिर आप उनकी आरती कर सकती हैं। इसके साथ ही आप पूजा के दौरान कृं कृष्णाय नमः: का जप करें।अगर आप चाहें तो फाल्गुन के महीने में श्रीमद् भगवद् गीता का पाठ भी शुरू कर सकती हैं। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi