फ़रवरी का महीना किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए बेहद ही खास होता है क्योंकि, इस महीने में वैलेंटाइन डे वीक जो होता है। लगभग हर प्रेमी जोड़े इस प्लानिंग में रहते हैं कि रोज डे, प्रोपोज डे और चॉकलेट आदि दिनों को कैसे खास बनाया जाएं। वैलेंटाइन डे के पूरे हफ्ते को यादगार बनाने के लिए प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को प्यार भरे गिफ्ट और सन्देश भेजते रहते हैं। 9 फ़रवरी को चॉकलेट डे मनाने के बाद सभी प्रेमी जोड़ों को 10 फ़रवरी यानि टेडी डे का बेसब्री से इंतजार रहता है।
वैलेंटाइन डे वीक का 10 फ़रवरी यानि टेडी डे एक ऐसा दिन है, जिसे भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में प्रेमी जोड़े खूब मानते हैं। इस खास मौके पर सभी प्रेमी जोड़े इस इंतजार में रहते हैं कि उनका साथी एक प्यारा टेडी गिफ्ट करेगा। यहीं नहीं इस दिन काल्प्स एक-दूसरे को टेडी देकर एक-दूसरे से इजहार-ए-मोहब्बत की बातें भी करते हैं।
लेकिन, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि टेडी डे मनाने के पीछे क्या वजह हो सकती है? या टेडी डे को क्यों मनाया जाता है? या सबसे पहले टेडी का नाम कहां सुना गया था, तो आपका जवाब क्या हो सकता है? अगर आपको भी इसके बारे में नहीं मालूम है तो इस आर्टिकल को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। आपको ये भी बता दें कि इस आर्टिकल में एक से एक प्यारे टेडी डे मैसेज है जिन्हें आप अपने प्रेमी को भेज सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
टेडी बियर का इतिहास
टेडी बियर डे सेलिब्रेट करने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है। जी हां, कहा जाता है कि साल 1902 के आसपास अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी एक दिन शिकार करने के लिए घर से निकले थें। उनके साथ उनका सहायक होल्ट कोलीर भी शिकार करने निकला था। शिकार करने के दौरान कोलीर ने एक घायल भालू को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। (वैलेंटाइन के मौके ऐसे सजाएं अपना घर)
जब थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी ने भालू को घायल अवस्था में देखा तो उनका दिल पिघल गया और जानवर की हत्या करने से माना कर दिया। इस घटना के कुछ ही दिन बाद अमेरिका के कई अख़बार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छपी, जिसमें भालू को कार्टून के रूप में दिखाया गया था। ऐसा कहा जाता है कि इस ख़राब को द वॉशिंगटन पोस्ट अखबार ने भी छापा गया था।
क्यों पड़ा टेडी नाम?
जब अख़बार में छपी इस ख़राब को एक व्यवसायी ने देखा तो भालू के बच्चे की आकार में खिलौने बनाने के बारे में सोचा। आपको बता दें कि उस व्यवसायी का नाम मॉरिस मिचटॉम बताया जाता है। कुछ समय बाद मॉरिस और उनकी पत्नी ने मिलकर एक सॉफ्ट खिलौना तैयार किया जिसका नाम 'टेडी' रखा गया। कहा जाता है कि इस खिलौने का नाम टेडी इसलिए रखा गया क्योंकि, राष्ट्रपति रूजवेल्ट का निकनेम टेडी था, इसलिए इसका भी नाम टेडी रखा गया। तब से इस खिलौने को टेडी बियर के नाम से जाना जाने लगा।
टेडी डे क्यों मनाया जाता है?
दरअसल, ये कहा जाता है कि लड़कियां सॉफ्ट टॉय बेहद ही पसंद करती हैं। ऐसे में अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने या दिल की बात कहने के लिए लड़के टेडी बियर को गिफ्ट करते हैं। इसलिए 10 फ़रवरी को टेडी डे मनाया जाता है, जो वैलेंटाइन डे वीक में पड़ता है। इस दिन लड़के अपने साथी को छोटे या बड़े साइज़ का टेडी बियर खरीदकर गिफ्ट करते हैं। (पार्टनर को दें ये खूबसूरत तोहफे)
इन रोमांटिक सन्देश को भेजकर अपने प्रेमी को दें टेडी डे की बधाई
1-ख्वाहिश इतनी है कि
आज तुझे देकर मैं Teddy
Future में बनु तेरे बच्चों का Daddy!
हैप्पी टेडी डे!
2-आज-कल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते है,
कैसे बताए उन्हें
हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं।
हैप्पी टेडी डे डियर!
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे: चॉकलेट डे क्यों है खास? इन रोमांटिक संदेश को भेजकर अपने पार्टनर को दें बधाई
Recommended Video
3-अगर आप एक टेडी होते
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में
साथ-साथ अपने ले चलते
हग कर के रोज़ रात को
आपको संग सुलाते
हैप्पी टेडी डे डियर!
4-भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से
रखना तुम इसको संभाल के,
मोहब्बत अगर है
तो, भेज दो मुझे भी एक टेडी प्यार से !!
हैप्पी टेडी डे!
5-.मुझे Artificial Teddy की जरूरत नहीं है क्योंकि,
मेरे पास Real Teddy है और वो तुम हो!
हैप्पी टेडी डे डियर!
6-बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में टेडी जैसे दोस्त मिल जाते हैं।
हैप्पी टेडी डे!
7-काश इस दुनिया पर
मेरा थोड़ा बस चलता
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर
अपने पास रख लेता।
Happy Teddy Day
8-यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा।
हैप्पी टेडी डे डियर!
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन के मौके पर बनाएं यह खास क्राफ्ट आइटम्स
9-प्यार के तोहफे में
टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी
तुमसे I love you कह रहा हूं!
हैप्पी टेडी डे डियर!
10-सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना
मैं क्या, मेरा दिल क्या
मेरी टेडी क्या, और मेरी शायरी क्या।
हैप्पी टेडी डे!
11-टेडी टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ
बैठे हैं हम तन्हा कब से
उनको हमारी याद दिलाओ।
हैप्पी टेडी डे डियर!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।