'निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक, हसाएंगे आपको खुशी से गम तक, दोस्त वादा है तुझसे, कभी ना छोड़ के जायेंगे, रहेंगे तुम्हारे साथ आखिरी दम तक'। ये लाइन महज शब्द नहीं है बल्कि किसी भी प्रेमी-जोड़े के लिए एक संकल्प है जो हर मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के साथ खड़े रहने का वादा करते हैं। वैलेंटाइन डे का पूरा हफ्ता किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए बेहद ही खास होता है क्योंकि, इस पूरे हफ्ते में अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए और खास बनाने के लिए प्लानिंग बनाते रहते हैं। 12 फ़रवरी को हग-डे मनाने के बाद प्रेमी जोड़े को 13 फ़रवरी यानि किस-डे का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।
वैलेंटाइन डे का 13 फ़रवरी एक ऐसा दिन होता है जिस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गले लगाकर किस करते हैं और साथ में प्यारा सा गिफ्ट देखर इजहार-ए-मोहब्बत की बातें भी करते हैं और साथ निभाने का वादा भी करते हैं।
लेकिन, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि किस-डे मनाने के पीछे क्या वजह हो सकती है? या फिर किस-डे का क्या महत्व है? तो आपका जवाब क्या हो सकता है? अगर इन सवालों का जवाब आपको नहीं मालूम है, तो आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। आपको बता दें कि इस लेख में किस-डे से संबंधित एक से एक खूबसूरत सन्देश भी मौजूद है जिन्हें किस-डे के मौके पर आप अपने साथी को भेज सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
किस-डे का इतिहास
किस-डे का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है। वैसे तो अपने चाहने वालों को कोई भी इंसान किस करते रहता है। लेकिन, जब इसके इतिहास पर नज़र डालते हैं तो मालूम चलता है कि इसका प्रचालन लगभग 6 वीं शताब्दी के आसपास हुआ था। कहा जाता है कि 6 वीं शताब्दी में फ़्रांस में प्यार को जताने के लिए डांस का सहारा लिया जाता था और जब डांस खत्म होता था तो लोग एक-दूसरे को किस करके प्यार जताते थे। धीरे-धीरे ये प्रचालन काफी चला और बाद में इसे किस-डे माना जाने लगा। (वैलेंटाइन के मौके ऐसे सजाएं अपना घर)
प्रेमी जोड़े के लिए किस-डे का महत्व
किस-डे को मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस दिन अपने साथी से प्यार जताने का एक बेहद ही खूबसूरत दिन होता है। किसी भी प्रेमी जोड़े के दिल से निकली एक ऐसी भावना होती है, जिसे शब्दों में उल्लेख नहीं किया जा सकता है। एक तरह से फिलिंग और लव को अपने साथी तक प्रेम भाव से पहुंचाने का शानदार तरीका है।
किस वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को बड़े ही प्यार से किस करते हैं और एक-दूसरे के प्रति अपना अटूट प्यार जाहिर करने के साथ-साथ इजहार-ए-मोहब्बत की बातें भी करते हैं। (पार्टनर को दें ये खूबसूरत तोहफे)
इन रोमांटिक सन्देश को भेजकर अपने साथी को दें किस-डे की बधाई
1-ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
हैप्पी किस-डे!
2-है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
हैप्पी किस-डे डियर!
3-मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी किस-डे डियर!
4-जुल्फ रुख पे सवार करते हुए
मार डाला श्रृंगार करते हुए
चूमने को ग़लत न जानें आप
प्यार होता है प्यार करते हुए!
हैप्पी किस-डे!
इसे भी पढ़ें: इस वैलेंटाइन डे अपने लव वन को दें ये यूनिक गिफ्ट्स
5-Kiss की कोई भाषा नहीं होती
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती
आज कर लो मुझे Kiss क्योंकि,
कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss!
हैप्पी किस-डे!
6-हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
हैप्पी किस-डे डियर!
7-एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि,
तुझे सोचते रहना मेरी आदत बन गई!
Happy Kiss Day
8-जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आंखे बंद,
तुम्हें मिस कर लेते है,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं।
Happy Kiss Day
इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे: प्रॉमिस डे क्यों है खास? इन रोमांटिक सन्देश के जरिए अपने साथी को दें बधाई
9-आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
हैप्पी किस-डे डियर!
10-सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होंठों को
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया
शराब पीने के इल्ज़ाम मे!
हैप्पी किस-डे!
11-मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
हैप्पी किस-डे!
12-चलो, संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते हैं,
प्यार का इज़हार तो कर लिया,
अब एक दूसरे को चूम लेते हैं।
Happy kiss Day!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,static.toiimg.com)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।