जब बात घर को संवारने की होती है तो हम हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान देते हैं। इसमें फ्लोरिंग का एक अहम् हिस्सा है। आपके घर की फ्लोरिंग आपके घर के लुक पर अपना प्रभाव छोड़ती हैं। इन दिनों घर में लैमिनेट फ्लोरिंग का चलन काफी बढ़ गया है। ये बेहद ही किफायती होते हैं और इन्हें इंस्टॉल करना भी काफी आसान होता है। इतना ही नहीं, इनकी स्मूद फिनिश भी घर को एक बेहद खास लुक देती है। शायद यही कारण है कि लोग लैमिनेट फ्लोरिंग करना बेहद पसंद करते हैं। लैमिनेट फ़्लोरिंग पार्टिकलबोर्ड वुड से बना एक हाइब्रिड फ़्लोर है। इसे घर के लिए बेहद ही अच्छा माना जाता है।
हालांकि, अन्य फ्लोरिंग की तरह ही लैमिनेट फ्लोरिंग के भी अपने फायदे व नुकसान हैं। इसलिए अपने घर में इन्हें इंस्टॉल करने से पहले यह जरूरी है कि आप इसके फायदे व नुकसान दोनों के बारे में अच्छी तरह जान लें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लैमिनेट फ्लोरिंग के फायदों व नुकसान के बारे में बता रहे हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Best Floor Lamps In India: ये Floor Lamps बनेंगे आपके घर की जान
लैमिनेट फ़्लोरिंग के फायदे
लैमिनेट फ़्लोरिंग करवाने के कई फायदे होते हैं। मसलन-
- लैमिनेट फ़्लोरिंग करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे एक अधिक ड्यूरेबल ऑप्शन माना जाता है। आमतौर पर, वुड में डेंट पड़ सकते हैं, लेकिन लैमिनेट फ़्लोरिंग इस लिहाज से काफी अच्छा है। यह हार्डवुड से बना होता है और इसलिए इसमें स्क्रैच व डेंट आने की संभावना काफी कम होती है।
- लैमिनेट फ़्लोरिंग सेमी-मॉइस्ट कंडीशन के लिए एकदम सही है। आप इसे किचन व उन कमरों में इंस्टॉल करवा सकती हैं, जहां पर आपको अक्सर मॉपिंग की जरूरत होती है।
- अगर आप फर्श की क्लीनिंग में बहुत अधिक समय नष्ट नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में लैमिनेट फ़्लोरिंग करवाएं। इस तरह की लैमिनेट फ़्लोरिंग को वैक्यूम क्लीनर या फिर महज झाड़ू की मदद से भी आसानी से साफ किया जा सकता है।
- अमूमन घर में फ़्लोरिंग करवाने की बात होती है तो यकीनन यह एक बड़ी लागत का काम है। लेकिन अगर बात लैमिनेट फ़्लोरिंग की हो तो यह बेहद ही अफोर्डेबल होती है। इनकी लागत बेहद ही कम आती है। इसलिए इन्हें घर में इस्तेमाल करने पर विचार कर सकती हैं।
- लैमिनेट फ़्लोरिंग को लोग फ़्लोटिंग वुडन फ़्लोरिंग भी कहते हैं। इन्हें ऐसा इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इन्हें इंस्टॉल करना बेहद ही आसान होता है।

लैमिनेट फ़्लोरिंग के नुकसान
जहां लैमिनेट फ़्लोरिंग करवाने के कुछ फायदे होते हैं, वहीं इसके अपने नुकसान भी हैं-
- अगर आपने लैमिनेट फ़्लोरिंग करवाई है तो ऐसे में फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल अधिक सावधानीपूर्वक तरीके से करना चाहिए क्योंकि अगर आप गलत फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपके फ्लोर की क्वालिटी खराब हो सकती है।
- जहां लैमिनेट फ़्लोरिंग को सेमी-मॉइस्ट कंडीशन के लिए उचित माना जाता है, लेकिन यह स्थिर पानी या हैवी नमी को सहन नहीं कर सकता है। यही कारण है कि घर में पानी के लगातार संपर्क में रहने वाले एरिया जैसे बाथरूम आदि में इनका इस्तेमाल करने से बचें।
- ये फ़्लोरिंग हार्डवुड से बने होते हैं और इसलिए उन पर जल्दी स्क्रैच नहीं आता है। लेकिन अगर उनमें गहरी खरोंच आती हैं तो उन्हें रिफिनिश नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इन्हें बदलने की जरूरत होती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik