एक हाउसवाइफ या यूं कहें एक होममेकर जिस चीज पर सबसे कम ध्यान देती है, वह है खुद पर। एक स्त्री, जो एक होममेकर भी है, घर के हर सदस्य की खुशी और जरूरतों का ध्यान रखने में इस कदर व्यस्त हो जाती है कि उनका खुद पर ध्यान ही नहीं जाता। ऐसे में लगातार खुद की अनदेखी उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करती है। इसलिए तो यह कहा जाता है कि एक स्त्री के लिए होममेकर बनने से पहले जरूरी है सेल्फ मेकर बनना। क्योंकि, अगर आप खुद की खुशी का ध्यान नहीं रख पाएंगी तो ऐसे में घर के अन्य सदस्यों को खुश रखना भी इतना आसान नहीं होगा।
हो सकता है कि आप खुद पर ध्यान देने को बहुत अधिक अहमियत ना देती हों, लेकिन वास्तव में यह भी उतना ही जरूरी है और इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस कुछ छोटे-छोटे कदम और आप खुद को बेहद आसानी से पैम्पर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको एक अच्छी होममेकर के साथ-साथ उतनी ही बेहतरीन सेल्फमेकर बनाने में भी मदद करेंगे-
खुद को करें तैयार
आमतौर पर, होममेकर का घर से बाहर निकलना कम ही होता है और इसलिए वह रेडी होने पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देती हैं। लेकिन हर सुबह नहाने के बाद आपको कुछ वक्त शीशे के आगे अवश्य बिताना चाहिए। भले ही आपको बाहर नहीं जाना है और इसलिए हैवी मेकअप करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन फिर भी मिनिमल मेकअप अवश्य करें। यह ना केवल आपको अधिक प्रेजेंटेबल बनाता है, बल्कि फील गुड भी करवाता है।
बासी खाने को कहें नो
यह आदत अधिकतर महिलाओं में देखी जाती है। जब घर में खाना बच जाता है तो महिलाएं उसे बर्बाद होने से बचाने के चक्कर में खा लेती है। लेकिन बासी खाना खाने के लिए आपका पेट कोई डस्टबिन नहीं है। इसलिए, जो खाना आप घर के अन्य सदस्यों को नहीं दे सकती हैं, उसे खुद भी ना खाएं। हमेशा बैलेंस्ड डाइट ही लें और समय पर ही भोजन करें। साथ ही खाना खाते समय अपने कैलोरी काउंट पर भी ध्यान दें।
इसे जरूर पढ़ें- अगर एक्सरसाइज करने में आता है आलस तो इन 5 तरीकों से दिन भर रहें एक्टिव
रहें फिजिकली एक्टिव
होममेकर वुमन को दिन की शुरूआत से लेकर अंत तक, काम में जुटे रहना होता है। यह एक ऐसी जॉब है, जिसमें काम के घंटों का कोई निश्चित समय नहीं होता है। लेकिन इस चक्कर में खुद की सेहत को अनदेखा ना करें। दिन का कुछ वक्त खुद को फिजिकली एक्टिव रखने के लिए बिताएं। इसके लिए, आप घर पर ही एक्सरसाइज कर सकती हैं या फिर साइकिलिंग आदि कर सकती हैं। यूं तो घर का काम करते हुए भी आप काफी हद तक कैलोरी बर्न कर लेती हैं।
करें साप्ताहिक केयर
जिस तरह आप सप्ताह में एक बार घर की डीप क्लीनिंग करती हैं या फिर घर की चीजों को अरेंज करती हैं। ठीक उसी तरह, खुद की भी वीकली केयर करनी बेहद जरूरी है। भले ही आपको अपने काम से एक दिन भी छुट्टी नहीं मिलती है, लेकिन फिर भी आप एक दिन ऐसा अवश्य सुनिश्चित करें, जिसमें आप खुद को पैम्पर करें। मेनीक्योर, पेडीक्योर से लेकर हेयर मास्क व फेस मास्क आदि लगाएं और खुद को रिलैक्स करें।
Recommended Video
इसे जरूर पढ़ें- इन चीज़ों के Collection की आदत आपके बच्चे के लिए हो सकती है फायदेमंद
भूल ना जाएं हॉबीज
अमूमन आपने देखा होगा कि शादी के बाद महिलाओं की वह सभी चीजें पीछे छूट जाती हैं, जो उन्हें बचपन में बेहद पसंद थीं। यह सभी चीजें आपको हैप्पी रखने में मदद करती हैं। हो सकता है कि अब घर संभालने की जिम्मेदारी के चलते आप इन हॉबीज पर ध्यान ना देती हों (जॉब नहीं करना चाहतीं तो अपनी हॉबीज की मदद से ही कमाएं पैसा)। लेकिन फिर भी आप कम से कम 15-30 मिनट हर दिन अपनी हॉबी को अवश्य दें। आप चाहें इसे अपने करियर में तब्दील करें या ना करें, लेकिन दिन का कुछ वक्त अपनी हॉबीज को देने से आपको खुद में खुद को जिंदा रखने का मौका मिलता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।