पंजाब की पॉपुलर सिंगर सुनंदा शर्मा ने खोले अपने सफलता का राज

HerZindagi ने फेमस पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से उनके गानों और संगीत सफर के बारे में बात की। उन्‍होंने खोले अपने सफलता का राज। देखें वीडियों। 

Reeta Choudhary

पंजाब मूल से जुड़ा और संगीत की दुनिया में धूम मचाता नया चेहरा हैं सुनंदा शर्मा। उनका नये पंजाबी गाने 'बन' का ऑफिशल विडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। सभी पंजाबी संगीत प्रेमियों को उनका ये गाना बेहद पसंद आएगा। सुनंदा शर्मा द्वारा गाए गाए इस गाने 'बान' का संगीत आर्ची ने दिया है, वहीं इसके बोल सुल्तान ने लिखे हैं। HerZindagi ने फेमस पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा से उनके गानों और संगीत सफर के बारे में बात की। 

Disclaimer