हाल ही में हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथुरिया के साथ शादी की है। आपने साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अलग-अलग किरदार में हंसिका को देखा होगा और अब आप जल्द ही उनकी शादी को अपनी टीवी स्क्रीन पर देख पाएंगी। आपको बता दें कि 4 दिसंबर को हंसिका मोटवानी का विवाह सम्पन्न हुआ था।
शादी के एक महीने बाद अब हंसिका अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे रही हैं। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर करके इसके बारे में जानकारी दी है।
हंसिका और सोहेल की शादी पर बनेगा शो
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हाल में एक्ट्रेस हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने आने वाले शो 'हंसिका लव शादी ड्रामा' के बारे में फैंस को बताया।(हंसिका मोटवानी का ब्यूटी सीक्रेट) इस शो में हंसिका और सोहेल की रियल लाइफ शादी को दिखाया जाएगा।
View this post on Instagram
हर रस्म को इस शो में दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा और आप इसमें हंसिका की शादी से जुड़ी हुई हर रस्म को देख पाएंगी।
इसे भी पढ़ें- Hansika motwani wedding: एक-दूजे के हुए सोहेल और हंसिका, देखें शादी की खूबसूरत फोटोज
हंसिका और सोहेल की शादी थी बेहद खास
आपको बता दें कि हंसिका और सोहेल की शादी जयपुर के अरावली की पहाड़ियों के बीच मुंडोता फोर्ट में रॉयल अंदाज में हुई थी। यहीं पर उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी हुआ था। कई सारी शादी की रस्मों की फोटो और वीडियोज भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। शादी में उनके खास रिश्तेदार और दोस्त भी नजर आए थे।
प्रोमो वीडियो को किया हंसिका ने शेयर
View this post on Instagram
हंसिका ने एक प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'वो शादी ही क्या जिसमें ड्रामा न हो।' वेडिंग प्लानर से लेकर वेडिंग आउटफिट डिजाइनर समेत हर छोटी से छोटी रस्म को भी इस शो में दिखाया जाएगा।
View this post on Instagram
इस खबर के बाद फैंस काफी एक्साइटेड है। हंसिका के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'मैं इस शो के लिए बहुत उत्साहित हूं।' तो वहीं एक ने लिखा, 'शादी को शो में देखना खास हो सकता है।'
इसे भी पढ़ें- Hansika Motwani Pre-Wedding function Photos : हल्दी की रस्म में हंसिका और सोहेल ने बिखेरे खुशियों के रंग
यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हंसिका मोटवानी की शादी का शो लोगों को कितना पसंद आता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।