Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आखिर कौन हैं हेल्दी और टेस्टी गोलगप्पे खिलाने वाली 'बीटेक पानीपुरी वाली'?

    एमबीए चायवाला और बीटेक चायवाला के बारे में आपने सुना होगा लेकिन हाल ही में एक बीटेक पानीपुरी वाली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-15,12:52 IST
    Next
    Article
    story of btech pani puri wali in hindi

    युवा बीटेक और एमबीए करने के बाद किसी कॉरपोरेट जॉब करना शुरू कर देते हैं लेकिन अब हमारे देश में युवा विभिन्न तरह के स्टार्टअप कर रहे हैं। इन स्टार्टअप को एक अलग नाम से पहचान दिलाने के लिए युवा कई आकर्षक नाम भी रख रहे है। स्टार्टअप की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी हैं। दिल्ली की रहने वाली 'बीटेक पानी पूरी वाली' एयर फ्राइड पानी पुरी खिलाकर लोगों का दिल जीत रही हैं। उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। आइए हम आपको उनके बारे में बताते हैं। 

    कैसे हुई 'बीटेक पानीपुरी वाली' की शुरुआत? 

    know about btech pani puri wali

    हमारे समाज में कई लड़कियां बंदिशों को तोड़कर घर से बाहर निकल रही हैं और वह अपना खुद का स्टार्टअप कर रही हैं। बीटेक पानीपुरी वाली के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय ने बीटेक इंजीनियर के रूप में स्नातक होने के बाद अपना पानी पुरी स्टॉल शुरू किया। तापसी की उम्र 21 साल है और वह पश्चिमी दिल्ली में अपनी पानी पूरी बेचती है। आपको बता दें कि वह ज्यादातर अपना स्टॉल तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगाती हैं। सड़क से गुजरने वाले कई लोग बीटेक पानीपुरी का नाम देखकर वहां पर ठहर जाते हैं और पानीपुरी का लुत्फ उठाते हैं। 

    इसे भी पढ़ें : लाजपत नगर जा रही हैं तो इन जगहों पर उठाएं चटपटे व्यंजनों का लुत्फ

    पानीपुरी का स्टॉल है खास

    about btech pani puri wali

    आपको बता दें कि तापसी उपाध्याय ने पानीपुरी के ठेला को अलग स्टाइल में डिजाइन कराया है। इसमें उन्होंने गोलगप्पों के साथ पानी को रखने की भी जगह बनाई है और वह अपना स्टॉल बुलेट चलाकर लाती हैं। (फेमस फूड स्टॉल चलाने वाली इन महिलाओं से आप भी लें आत्मनिर्भर बनने की सीख)जब सड़क पर तापसी उपाध्याय द्वारा स्टॉल को बुलेट से खींचता हुआ कोई देखता है तो वह हैरान हो ही जाता है।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Are you hungry (@are_you_hungry007)

    एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा पोस्ट किए गए एक वायरल वीडियो में तापसी को बुलेट चलाते करते हुए देखा जा सकता है जिसमें उसका पानी पुरी स्टॉल जंजीर से बंधा हुआ है। 

    हेल्दी और टेस्टी गोलगप्पे

    who is btech pani puri wali

    तापसी का उद्देश्य जनता को स्वस्थ भारतीय स्ट्रीट फूड परोसना है। तापसी ने एक वीडियो में यह भी बताया है कि बताती हैं कि वह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहती हैं और उनकी पानी पूरियां भी बहुत स्वस्थ हैं।(लजीज लस्सी पीने का शौक है तो दिल्ली की इन गलियों में पहुंचें) वह अपनी पूरियों को कभी भी तेल में नहीं तलती बल्कि उन्हें एयर फ्रायर करती हैं, और वह बिना मैदा वाली पूरियां भी बेचती हैं। इसके अलावा वह स्वादिष्ट पानी को भी रोज बनाती है और यह बनाने के लिए वह जड़ी-बूटियों और मसालों का उपयोग करती हैं। 

     इसे भी पढ़ें : दिल्ली की इन 6 जगहों पर मिलते है सबसे टेस्टी तंदूरी मोमोज, जरूर करें ट्राई

    सिर्फ यही नहीं तापसी पर्यावरण का भी बखूबी ध्यान रखती हैं। वह एक इको-फ्रेंडली और पर्यावरण के अनुकूल पत्तल यानी कटोरे में अपनी पानीपुरी बेचती हैं। आपको भी एक बार जरूर बीटेक पानीपुरी वाली' की पानीपुरी का स्वाद चखने जाना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

     

    image credit- instagram 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi