‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 4 की विनर रहीं और अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। कई बड़े स्टार्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं वहीं दूसरी तरफ इस साल कई बड़े स्टार्स की शादी की खबरें भी हैं। इस बीच बॉलीवुड की एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने गुपचुप सगाई कर ली है। यहां हम आरती छाबड़िया की बात कर रहे हैं।
आरती छाबड़िया ने की सगाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 4 की विनर आरती छाबड़िया ने अपने बॉयफ्रेंड विशारद बीडेसी से सगाई कर ली है। आरती और विशारद की सगाई 11 मार्च को मॉरिशियस में हुई हैं। अब ऐसी खबर है कि ये कपल अगले महीने ही शादी कर सकता है।
आरती ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “अपना परफेक्ट जीवन साथी मिलने की आस ही खो दी थी लेकिन मेरे परिवार ने हमेशा कहा कि मुझे मेरा जीवन साथी एक दिन जरूर मिलेगा और अब ऐसा हुआ है क्योंकि जैसा जीवन साथी मैंने अपने सपने में देखा था, विशारद में वो सारे गुण हैं। लकी हूं लंबे इंतजार के बाद मेरी खोज पूरी हुई। मैंने 11 मार्च को मॉरीशस में सगाई कर ली। मैं खुश हूं कि हम भारत में रहेंगे इसलिए मैं यहां अभिनेत्री-निर्देशक के रूप में अपना काम जारी रख सकती हूं और साथ ही परिवार, दोस्तों के करीब रह सकती हूं।“
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित लग रही हैं ‘रूप की रानी’, करण जौहर ने शेयर की ‘कलंक’ की नई तस्वीरें
शादी के बाद आरती और विशारद मुंबई में ही शिफ्ट होंगे। विशारद बीडेसी एक कर सलाहकार हैं और वो मॉरिशस में काम करते हैं। अपनी जॉब की वजह से विशारद को बहुत ही ट्रेवल करना पड़ता है इसलिए उन्हें मुंबई शिफ्ट होने से किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है। यहां बता दें कि आरती को सबसे पहले फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ मिली और उसी साल उनकी अक्षय कुमार साथ ‘आवारा पागल दीवाना’ भी रिलीज हुई।
उन्होंने तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। नौ साल पहले वो फिल्म ‘दस तोला’ में नजर आई थीं। आरती ने जब साल 2011 में टीवी शो खतरों के खिलाड़ी का खिताब जीता था उस समय अक्षय कुमार ही उस शो को होस्ट करते थे।