पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ख़ास होता है और ये एक जन्म का रिश्ता न होकर जन्मों का बंधन होता है। ऐसा माना जाता है कि इस रिश्ते में प्रेम और आपसी समझ होनी चाहिए जिससे किसी प्रकार की लड़ाई या झगड़ों से बचा जा सके।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके रिश्तों में सभी चीजें होने के बाद भी कलह-कलेश बना रहता है। दरसल इनका कारण ज्योतिष से जुड़ा हुआ भी हो सकता है। यदि आपके और पति के बीच बेवजह झगड़े होते हैं और सामंजस्य नहीं बना रहता है तो इसका कारण आपके बाथरूम में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है।
अगर आप बाथरूम में कुछ चीजें सही दिशा में रखती हैं तो जल्द ही आपके पति के साथ रिश्तों में मिठास आ सकती है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें आपको बाथरूम में क्या रखना चाहिए।
बाथरूम में फिटकरी का करें इस्तेमाल
यदि आप बाथरूम के उत्तरी कोने में एक बंद डिब्बे में फिटकरी रखती हैं तो ये आपके जीवनसाथी के साथ संबंधों को मजबूत करने में मदद कर सकती है। फिटकरी सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करके मन में पॉजिटिविटी लाने में मदद करती है और इससे रिश्तों में मिठास कायम रहती है।
यदि आप ज्योतिष की न भी मानें तब भी आपकी सेहत और कई त्वचा समस्याओं से बचने के लिए आपको नियमित फिटकरी के पानी से नहाना चाहिए।
View this post on Instagram
बाथरूम में सेंधा नमक रखें
यदि आपके पति के साथ बेवजह अनबन बनी रहती है तो आप बाथरूम में एक कटोरी में सेंधा नमक रखें और इसे समय-समय पर बदलती रहें। इसके साथ ही यदि आप नहाने के पानी में भी रोज एक चुटकी नमक मिलेंगी तो आपसी प्रेम बना रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर के बाथरूम में भूलकर भी न रखें ये 8 चीजें, हो सकते हैं कंगाल
बाथरूम में एसेंशियल ऑयल रखें
शीतल जी बताती हैं कि यदि आप बाथरूम में एसेंशियल ऑयल रखती हैं तो ये भी आपके जीवनसाथी के साथ रिश्तों को मजबूत करने में मदद करते हैं। इसके प्रभाव से आपके मन में हमेशा सकारत्मक ऊर्जा बनी रहेगी और आपसी झगड़ों से छुटकारा मिलेगा।
Recommended Video
बाथरूम में पानी की भरीबाल्टी रखें
हमेशा ध्यान रखें कि बाथरूम की बाल्टी भरी होनी चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं कर सकती हैं तो इसे कभी भी सीधा न रखें बल्कि उल्टा करके रख दें। दरअसल खाली बाल्टी आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है। पानी से भरी बाल्टी आपके मन को शांति प्रदान करती है और आप व्यर्थ के झगड़ों से बची रहती हैं। आपके लिए बाथरूम की बाल्टी नीले रंग की रखना सबसे ज्यादा शुभ हो सकता है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
1- बाथरूम में सफाई बनाए रखें- अव्यवस्थित बाथरूम खराब ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है और पूरे घर का मूड बदल सकता है। हर समय एक स्वच्छ, अच्छी तरह हवादार और अव्यवस्था मुक्त बाथरूम बनाए रखें, जिससे आपके रिश्ते भी अच्छे बने रह सकते हैं।
2- शांत करने वाले रंगों का प्रयोग करें- हल्का नीला, हरा, या सफेद जैसे नरम पेस्टल रंग बाथरूम (बाथरूम वास्तु टिप्स)में एक सुखद और शांत वातावरण स्थापित करने में सहायता कर सकते हैं। बाथरूम के कलर के लिए इसी रंग का इस्तेमाल करें।
3- प्राकृतिक चीजों को शामिल करें-बाथरूम में प्राकृतिक तत्वों, जैसे क्रिस्टल, पौधों या फूलों का उपयोग करने से अच्छे ऊर्जा प्रवाह में सुधार हो सकता है। आप बाथरूम में सुगंधित मोमबत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो आपसी सामंजस्य बनाए रखने में मदद करते हैं।
4- किसी भी बुरी ऊर्जा को अवशोषित करने के साथ-साथ बाथरूम की फर्श को हमेशा सूखा और साफ रखने के लिए बाथरूम मैट का प्रयोग करें। मैट को भी बार-बार बदलते रहें और उसे साफ़ रखें।
इसे जरूर पढ़ें: वास्तु एक्सपर्ट से जानें बाथरूम के वास्तु दोष दूर करने के टिप्स
यदि आप बाथरूम में यहां बताई चीजें रखती हैं और कुछ नियमों का पालन करती हैं तो आपके पति के साथ रिश्ते हमेशा मधुर बने रह सकते हैं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik.com