सोहा अली खान और अन्या सिंह ने फीमेल फ्रेंडशिप पर हरजिंदगी के साथ शेयर की अपनी राय

सोहा अली खान और अन्या सिंह जो एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज का हिस्सा हैं। उनके साथ हरजिंदगी ने की एक खास बातचीत।

Ankita Bangwal

'कौन बनेगा शिखरवती' एक ओटीटी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसमें कई नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता भूपति, सोहा अली खान, अन्या सिंह, कृतिका कामरा, सायरस बरूचा आदि शामिल है। अभिनेत्री सोहा अली खान इस सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। साथ ही मां बनने के काफी समय बाद वह वापसी कर रही हैं। वहीं अन्या सिंह को ऐसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने की उत्सुकता है।

हरजिंदगी ने सोहा और अन्या से एक खास बातचीत की, जिसमें दोनों ने अपने को-एक्टर्स के बारे में और फीमेल फ्रेंडशिप के बारे में बात की। सोहा ने मदरहुड के बारे में और स्क्रीन पर लौटने के बारे में भी अपने अनुभव शेयर किए और अन्य सिंह ने आज के दौर में मीडिया में फीमेल रिप्रेंजेटेशन को लेकर खुशी जताई। उनकी इस पूरी बातचीत का अंश हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। इसे देखें और इस बातचीत का हिस्सा बनें।

Disclaimer