Karwa Chauth 2022: भारत में महिलाएं हर साल करवा चौथ का व्रत रखती हैं। कहा जाता है कि इस दिन व्रत को रखने से पति की आयु लंबी होती है। ऐसे में अगर आप भी पहली बार इस व्रत को रखने वाली है तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।
दरअसल किसी भी व्रत को रखने के कुछ नियम होते हैं। इस व्रत को रखते वक्त भी कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इन बातों का ध्यान रखें।
सरगी होती है बहुत जरूरी
करवा चौथ के दिन महिलाओं को सूर्योदय से पहले दिए जाने वाले खाने को सरगी कहा जाता है। सरगी किसी भी महिला की सास द्वारा दी जाती है। ऐसे में आप इस दिन सुबह 4 से 5 बजे के दौरान सरगी जरूर खाएं।
इसे भी पढ़ेंः Karwa Chauth Wishes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश
सिलाई ना करें
करवा चौथ के दिन सिलाई करना अशुभ माना जाता है। पौराणिक कथाओं में भी इस बात का जिक्र देखने को मिलता है। आप भी व्रत रखकर किसी भी प्रकार का सिलाई वाला काम ना करें। कहा जाता है कि जितनी बार कपड़ों से सुई डाली जाती है, उतनी ही बार वो सुई पति का चुभती है। (करवा चौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट्स)
इस रंग के कपड़े पहने
लाल रंग के कपड़े विवाहित स्त्री के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं। ऐसे में आप कोशिश करें की करवा चौथ के व्रत के दिन लाल रंग के कपड़े पहने। इसके साथ-साथ काले रंग को पहनने से भी बचें। काले रंग को शुभ काम के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः Karwa Chauth 2022: वास्तु अनुसार करें करवा चौथ की पूजा, पति को मिलेगी करियर में सफलता
करें सोलह श्रृंगार
करवा चौथ का व्रत रखते वक्त सोलह श्रृंगार जरूर करें। यह व्रत सुहागिन स्त्री पति के लिए रखती है। ऐसे में आप शादी के दौरान जिस तरह 16 श्रृंगार करती हैं। ठीक उसी तरह इस व्रत के लिए भी तैयार हों।
तो ये थी करवा चौथ के व्रत से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा भी किसी और व्रत के बारे में जानकारी लेना चाहती हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।