छोटे कपड़ों में मंदिर पहुंची लड़की पर कंगना को आया गुस्सा, यूजर्स ने यूं दी प्रतिक्रिया

मंदिर में वेस्टर्न कपड़े पहनने वालों पर भड़कीं कंगना रनौत, ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर कंगना ने लोगों को दी सलाह। चलिए जानते हैं उनके इस पोस्ट पर लोगों का क्या आया रिएक्शन।

Manisha Verma
kangana ranaut reacts to a girl wearing shorts

कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। मुद्दा चाहे जो भी हो अभिनेत्री अपनी राय रखना नहीं भूलती है। ऐसे ही कंगना ने मंदिर में वेस्टर्न कपड़े पहनने वालों पर अपना गुस्सा निकाला है। अभिनेत्री ने एक सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट पर अपना रिएक्शन शेयर किया है।

कंगना ने लगाई क्लास

कंगना का अंदाज काफी खास है। वह 'सीधी बात नो बकवास' के रूल को फॉलो करती है। यहीं कारण है कि कई बार वह ट्रोल भी हो जाती है। हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ मंदिर में कुछ यंगस्टर्स को वेस्टर्न कपड़ों में देखा गया, जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने मंदिर के अंदर ऐसे कपड़ों पर रोक लगाने की मांग की है।

कंगना ने जाहिर किया गुस्सा

उस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। कंगना ने रीट्वीट करते हुए कहा है कि- ये वेस्टर्न कपड़े हैं, जिन्हें गोरे लोगों ने बनाया है और इसे प्रमोट किया है। मैं एक बार वेटिकन में शॉर्ट्स और टीशर्ट में थी और मुझे परिसर में भी जाने की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में मुझे होटल वापस जाकर कपड़े बदलने पड़े थे। इतना ही नहीं कंगना ने यह भी कहा है कि इन मूर्खों के लिए सख्त नियम होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने घर से भागकर की थी करियर की शुरुआत, आज हैं बॉलीवुड की हाई पेड एक्ट्रेस

ट्विटर यूजर्स ने यूं दी प्रतिक्रिया

कंगना रनौत के इस पोस्ट के बाद ट्विटर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है। कई लोग कंगना के इस पोस्ट पर उनका समर्थन करते हुए भी नजर आ रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि यह अंग्रेजों की देन नहीं बल्कि बालीवुड फिल्मों की देन है। हालांकि, कई लोगों ने कंगना की इन बातों पर सहमति दिखाई है।

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत से लेकर काजोल तक, इन बॉलीवुड डीवाज ने ठुकराए आइकॉनिक किरदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit: instagram
Disclaimer