कंगना रनोट ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को सुनाई खरी-खोटी

हमेशा ही अपने बेबाक बयानों से कॉन्ट्रोवर्सी में घिरी रहने वाली कंगना रनोट की रडार पर इस बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं जिन्हें वो समझदार बनने की हिदायत दे रही हैं। 

Inna Khosla

कंगना रनोट बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को इस बार उन्होंने सबक सिखाने की ठानी है। हमेशा ही अपने बेबाक बयानों से कॉन्ट्रोवर्सी में धिरी रहने वाली कंगना रनोट की रडार पर इस बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं जिन्हें वो समझदार बनने की हिदायत दे रही हैं। दरअसल ये सारा झगड़ा कंगना के इस बयान के बाद आया था।

'रणबीर कपूर कहते हैं कि हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यों बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया। ऐसे नहीं चलता आपको जिम्मेदार बनना पड़ता है। आपको पता है कि देश की वजह से आपका घर है। यह देशवासियों का ही पैसा है जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं। आप इस तरह की बात कर कैसे सकते हैं?' 

रणबीर कपूर के बचाव में उनकी लेडी लव आलिया ने जवाब में ये बयान दिया था-
'मेरे अंदर कंगना की तरह खुलकर बोलने की क्षमता नहीं हैं लेकिन मैं कंगना की बेबाकी के लिए उनकी बहुत इज्जत करती हूं। हां एक तरीके से वे सही भी हैं। कभी- कभी ऐसा होता है कि हम बैकस्टेप ले लेते हैं। हमें लगता है कि क्यों फालतू में बोलना। मेरे विचार हैं लेकिन उसे मैं अपने तक ही रखना चाहती हूं। मेरे पापा मुझसे अक्सर कहते हैं कि दुनिया में हर कोई हर बात पर अपने विचार रखता है। तुम अगर नहीं रखोगी तो उससे फर्क नहीं पड़ेगा।'
कंगना रनोट का गुस्सा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इन बातों को हमारे कैमरा के सामने भी फूटा और उन्होंने हमे बताया कि वो रणबीर और आलिया के बारे में क्या सोचती हैं। 
Disclaimer