देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की इसी वर्ष मार्च में शादी हुई है। आकाश अंबानी ने देश के बड़े हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी की है। दोनों की शादी का फंक्शन काफी ग्रांड था। शादी का जश्न कई दिनों तक मनाया गया था। शायद यही वजह है कि लोग अभी तक आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की बातें करते हैं। मगर, अब 11 जुलाई को श्लोका मेहता के जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए अंबानी फैमिली ने जो वीडियो रिलीज किया है वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंबानी फैमिली अपनी नई नवेली बहू रानी को विश तो कर ही रही है साथ ही सभी का इशारा एक बड़ी गुड न्यूज की ओर भी है।
दरअसल, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी को अभी 4 महीने ही बीते हैं। शादी के बाद से आकाश और श्लोका को कई मौकों पर साथ भी देखा गया है। मगर, श्लोका मेहता की बर्थ डे पर जो वीडियो आया है, उसमें सभी का इशारा श्लोका के प्रेग्नेंट होने की ओर प्रतीत हो रहा है। जाहिर है, देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू श्लोका अगर प्रेग्नेंट है तो यह बात वह ग्रांड लैवल पर ही डिसक्लोज करेंगे। मगर, जो वीडियो आया है उसमें सभी ने बेहद अलग तरह से श्लोका मेहता की प्रेग्नेंसी की ओर इशारा किया है।
इसे जरूर पढ़ें:श्लोका के जन्मदिन पर अंबानी परिवार ने दिया खास तोहफा, साथ में है स्पेशल मैसेज
हालाकि, इस बात में कितनी सच्चाई है यह किसी को नहीं पता मगर, श्लोका को बर्थ डे विश करने के लिए बने इस खास वीडियो में हर कोई श्लोको को विश करते हुए किस बड़ी गुड न्यूज की ओर इशारा कर रहा है। चलिए हम आपको विडियो में मिले श्लोका मेहता की प्रेग्नेंसी से जुड़े कुछ क्लू के बारे में बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:नीता अंबानी के हैं ये 5 महंगे शौक, जान कर हैरान रह जाएंगी आप
क्लू नंबर-1
एक आम ससुर की तरह मुकेश अंबानी भी अपनी बहू से बहुत स्नेह करते हैं। मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी और बहू श्लोका मेहता पर कभी भी फर्क नहीं किया। श्लोका को बर्थ डे विश करते हुए मुकेश अंबानी ने वीडियो में कहा, ‘श्लोका बेटा आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। उम्मीद है कि आपके अगले बर्थ डे तक मैं दादा बन चुका हूंगा।’
क्लू नंबर-2
श्लोका मेहता को उनके देवर अनंत अंबानी और उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट ने भी बर्थ डे विश किया। राधिका ने कहा, ‘श्लोका तुम जब से हमारी फैमिली में शामिल हुई हो तब तुमने घर को खुशियों से भर दिया है।’ वहीं अनंत अंबानी ने कहा, ‘श्लोका भाभी आप आकाश के लिए पर्फेक्ट मैच हैं। यह आपका पहला बर्थ डे जब आप ऑफीशियली अंबानी फैमिली का पार्ट बन चुकी हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही काकू बन जाउंगा।’
क्लू नंबर-3
श्लोका मेहता को विश करते हुए उनके हसबैंड यानि आकाश अंबानी काफी रोमांटिक हो गए और बातों-बातों में उन्होंने बेहद स्ट्रॉन्ग तरीके से इस ओर इशारा किया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं। आकाश ने कहा, ‘ 11 साल की इस रिलेशनशिप में तुम्हारा बर्थ डे हमेशा से ही मेरे लिए खास रहा है। मैं हर बार भगवान को धन्यवाद कहता हूं कि वह तुम्हें इस दुनिया में लेकर आए और मेरी जिंदगी में तुम्हें दाखिल कर दिया। श्लाकू हम दोनों को ही पता है कि हमारी लाइफ में जल्द ही कुछ नया होने वाला है।’
अपनी बात को पूरा करते हुए आकाश अंबानी वीडियों में आंख मारते हैं। जो इस तरफ बेहद स्ट्रॉग्ली इशारा करता है कि श्लोका मेहता जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं। खैर, हम दावे के साथ यह बात नहीं कह सकते, अगर यह सच है तो अंबानी फैमिली की एक और ग्रैंड पार्टी देखने के लिए सभी तैयार हो जाएं।