Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    International Day of Happiness पर जानें हमेशा खुश रहने के टिप्स

    अक्सर लोग कहते हैं कि हमेशा खुश रहना चाहिए पर असल में हमेशा मुस्कुराना आसान नहीं है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जो आपको हमेशा हंसने में मदद करेंगे। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-14,16:51 IST
    Next
    Article
    tips to be happy

    "टेंशन तो पूरी जिंदगी रहेगी हमें हमेशा खुश रहना चाहिए"..."खुश रहना हमारे लिए अच्छा होता है।" हम अक्सर लोगों को इस तरीके की बातें करते सुनते हैं। हम जब भी किसी को टेंशन में देखते हैं उसे खुश रहने की सलाह देते हैं। हालांकि हकीकत में खुश रहना आजकल के समय में थोड़ा मुश्किल है। जल्द ही इंटरनेशनल डे ऑफ हैपिनेस आने वाला है जिसे देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप हमेशा खुश रह सकते हैं। 

    खुद के साथ रहना सीखें

    how to be happy always know here

    • आप कहेंगे कि खुद के साथ रहने का क्या मतलब होता है? चूंकि हम अक्सर लोगों की बातों में ही उलझे रहते हैं इस वजह से बहुत बार हमे परेशानियों होती है। इसी को देखते हुए हम आपको खुद के साथ रहने की सलाह दे रहे हैं। 
    • आपको क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं, यह आपसे ज्यादा कोई नहीं जानता। आप खुद से जितना प्यार करते हैं उतना शायद ही कोई और कर पाए। ऐसे में अगर आप खुद के साथ रहना सिखेंगे तो आसपास के लोगों की टेंशन कम रहेगी। (चिंता से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह 1 मिनट वाला नुस्‍खा)

    लोगों की बातों की परवाह कम करें

    लोगों की बातों के बारे में हम सभी बहुत सोचते हैं जिस वजह से दुनियाभर की टेंशन का भार हमारे सिर पर आ जाता है। सुबह उठने से लेकर रात सोते वक्त तक, हम लोगों के बारे में ही सोचते रहते हैं। कोशिश करें कि आप इधर-उधर की बातों की कम से कम परवाह करें और जरूरी काम की ही टेंशन लें। (तनाव को छूमंतर करने में ये टिप्स कर सकते हैं आपकी मदद)

    वर्तमान में रहना सीखें

    easy tip to be happy

    आजकल छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा मार्क्स और अच्छी नौकरी लगने की टेंशन शुरू हो जाती है। वहीं जब एक बार नौकरी लगती है तो हम प्रमोशन के बारे में सोचते हैं। बेशक हमें अपनी बेहतरी के लिए सोचना चाहिए लेकिन इस चक्कर में आप वर्तमान को एंजॉय ना करें ये गलत है।  

    इसे भी पढ़ेंः हमेशा खुश रहने के 5 सबसे आसान सीक्रेट्स

    कम शब्दों में कहे तो टेंशन लेने का कोई फायदा नहीं है तो टेंशन क्यों लेनी है? जो है, जितना है उसी के साथ खुश रहें। 

    अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। 

    Photo Credit: Freepik 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi