International Womens Day 2019: सपने को पूरा करने की खातिर नेहा साहू एसिस्टेंड प्रोफेसर से बन गईं डिजाइनर

अपनी क्रिएटिविटी की चाह को पूरा करने के लिए नेहा साहू ने अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़ दी, अपनी हिम्मत और कड़ी मेहनत के बल पर आखिरकार उन्होंने कामयाबी हासिल कर ही ली।

 
Saudamini Pandey
neha sahu inspirational women main

अगर हौसले बुलंद हों नामुमकिन को भी मुमकिन बनाया जा सकता है, फिर चाहें आपके सामने कितनी ही बड़ी चुनौतियां क्यों ना हों। International Womens Day 2019 के अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी इंस्पिरेशनल वुमन के बारे में, जिन्होंने अपने सपने की खातिर जमी-जमाई नौकरी को छोड़कर नई राहों पर चलने का फैसला किया और कामयाबी पाई। यह कहानी है 'द हेली' की संस्थापक नेहा साहू की। नेहा की शुरुआत बेहद आम थी ठीक उसी तरह, जैसे किसी आम महिला के काम की होती है, लेकिन अपनी हिम्मत और मेहनत के बल पर नेहा ने आखिरकार कामयाबी हासिल कर ही ली। आइए जानते हैं नेहा की इस इंस्पिरेशनल स्टोरी के बारे में- 

नौकरी करते हुए अपने पैशन को फौलो किया

 
 
 
View this post on Instagram

🎈

A post shared by Neha Sahu (@nehasahukaliraman) onJan 19, 2019 at 11:20am PST

नेहा ने रोहतक से 2010 में अपनी इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद मास्टर्स की पढ़ाई की और दो साल बाद उन्होंने गुड़गांव में एक यूनिवर्सिटी के लिए सहायक प्रोफेसर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। नेहा का परिवार हमेशा चाहता था कि वह एक ऐसे करियर में रहें, जहाँ जिंदगी आसान हो जाये, लेकिन नेहा के दिल मे तो कुछ और ही था, उनके सपने उन्हें सोने नहीं देते थे। उन्हें रंग हमेशा अट्रैक्ट करते थे। यही वजह है कि नौकरी के साथ-साथ उन्होंने कला और डिजाइन के लिए अपने जुनून को जिंदा रखा। नौकरी करते हुए उन्होंने अपने लिए एक जोड़ी जूती बनाने की शुरुआत की। नेहा की इस खूबी ने परिवार और दोस्तों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया।

डबल शिफ्ट में काम कर आसान बनाई अपनी राह

 

शुरुआती दौर चुनौतियों और मुश्किलो से भरा था। यह चुनौती हर उस शख्स के सामने होती है जो जुनून और शौक के बीच के अंतर को समझ सके। अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए नेहा ने डबल शिफ्ट में काम किया। 9-5 की नौकरी के बाद भी नेहा एक उद्यमी बनकर उभरी। उन्होंने डिजाइनर से लेकर पेंटर, लॉजिस्टिक मैनेजर, कस्टमर केयर, टेक्निकल सपोर्ट, पीआर सारा काम खुद संभाला। जिंदगी में मुश्किल कितनी थी इस बात का अंदाजा तो इसी बात से लगता है कि शुरुआती दौर में कोई वीकेंड नहीं था, कोई छुट्टियां नहीं थी। नेहा बताती हैं, 'शुरुआत में मेरे लिए परिवार और खुद को समझाने के साथ-साथ नए बिजनेस को सेटअप करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैं पहले से ही अच्छी तनख्वाह पा रही थी। किसी को भी इस बिजनेस मॉडल पर यकीन नहीं था, लेकिन मैं अपने काम में लगी रही।' नेहा ने खुद पर और अपने सपनों पर भरोसा किया और नतीजा सबके सामने है। आज नेहा जूती डिजाइनर के रूप में पॉपुलर हो चुकी हैं और पॉपुलर ब्रांड "द हेली" की मालिक हैं।

स्वरा भास्कर पहन चुकी हैं नेहा की डिजाइनर जूतियां

swara bhaskar jutis inside

नेहा साहू की डिजाइन की हुई जूतियां आज के समय की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस पहनती हैं। अगर बात करें स्वरा भास्कर की, तो उन्होंने भी नेहा साहू की डिजाइन की हुई जूतियां पहनी हैं। अपनी फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' में स्वरा नेहा साहू की डिजाइन्ड जूतियों में नजर आ रही हैं। नेहा के डिजाइन काफी क्रिएटिव हैं और इसीलिए ये सेलेब्स को काफी अपील करते हैं। 

सोनाक्षी सिन्हा के लिए डिजाइन की जूतियां

bollywood actress sonali bendre juti inside

नेहा साहू कलर्स और डिजाइन के साथ खूबसूरती से एक्सपेरिमेंट करती हैं। जूतियों को क्रिएटिव लुक देते हुुए वह कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं। सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक को नेहा की डिजाइनर जूतियां कॉम्प्लीमेंट कर रही हैं।

 

 

Recommended Video

 

Recipe Card

  • Total Time : min
  • Preparation Time : min
  • Cooking Time : min
  • Servings :
  • Cooking Level :
  • Course:
  • Calories:
  • Cuisine:
  • Author: Saudamini Pandey

सामग्री

    विधि

      Disclaimer