Road Safety: इंदौर की सड़क पर डांस कर लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रही है Shubhi Jain

आजकल इंदौर की सड़क पर एक लड़की डांस मूव करके ट्रैफिक कंट्रोल कर रही है और लोगों को रूल समझा रही है।

Anuradha Gupta

आजकल इंदौर की सड़क पर गजब नजारा है, एक लड़की डांस मूव करके ट्रैफिक कंट्रोल कर रही है और लोगों को रूल समझा रही है। एमबीए छात्रा शुभी जैन डांस के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करती हैं। शुभी इंदौर पुलिस के साथ बतौर वॉलंटियर की तरह काम कर रही हैं। 23 साल की शुभी जैन पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज की छात्रा हैं और इंदौर में ट्रैफिक सुधार के लिए इंटर्नशिप पर आई हैं। रेड सिग्नल पर वाहन चालकों के रुकते ही वह उनके पास पहुंच जाती हैं। वह बड़े ही प्यार से लोगों को यातायात नियम बताती हैं। टू-व्हीलर पर हेलमेट पहनकर चलने वालों को सैल्यूट करती हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ होता है, उनसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हैं। 8 मार्च को महिला दिवस है। इस मौके पर यह वीडियो जरूर देखें और इंस्‍पायर हों।  

 

 

Disclaimer