Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    होटल या रेस्तरां में कभी भी यूज कर सकती हैं आप वॉशरूम, बस जान लीजिए ये नियम

    अगर आप किसी सफर पर जा रही हैं और अचानक आपको टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ती है तो आप किसी भी होटल या रेस्तरां में वॉशरूम का इस्तेमाल कर सकती हैं।  
    author-profile
    Updated at - 2023-02-07,16:46 IST
    Next
    Article
    indian laws regarding toilets in restaurants

    कई बार ऐसा होगा कि जब आप किसी सफर पर होती होंगी तो आपको अचानत से टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ जाती होगी ऐसे में आप वॉशरूम की सुविधा भी आपको नहीं मिल पाती होगी लेकिन क्या आपको पता हे कि अगर आपको अचानक से टॉयलेट जाने की जरूरत पड़ती है तो आप किसी भी होटल या रेस्तरां में बाथरूम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको कुछ कानून और नियम पता होने चाहिए।

    जानें क्या है नियम

    indian laws related to hotel toilets

    अचानक से अगर कभी वॉशरूम की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में हम सभी के लिए टॉयलेट इस्तेमाल करने का सबसे बेहतर विकल्प होटल या रेस्तरां के वॉशरूम होता है। इंडियन सीरीज एक्ट 1887 के अुनसार आप कभी पेशाब लगने पर देश के किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में जाकर वॉशरूम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    आप सिर्फ टॉयलेट या वॉशरूम यूज करने के साथ-साथ प्यास लगने पर होटल से पानी मांग कर पी भी सकती है।(दफ्तर से लेकर घर तक, इन कानूनों की मदद से आप उठा सकती हैं गलत के खिलाफ आवाज) इसके लिए आपको अलग से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा। अगर आपको कोई भी होटल या रेस्तरां का कर्मचारी आपको वॉशरूम का यूज करने से मना करता है तो इस स्थिति में होटल का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

    इसे भी पढ़ेंः इन 9 कारणों से आसानी से मिल सकता है भारत में तलाक

    5 स्टार होटल का भी किया जा सकता है यूज

    आप वॉशरूम जाने के लिए 5 स्टार होटल का भी यूज कर सकती हैं। अगर आपको कोई भी कर्मचारी होटल में प्रवेश करने पर या वॉशरूम करने पर पाबंदी लगाता है तो आप उसके खिलाफ केस भी कर सकती हैं। आपको बता दें कि होटल या रेस्तरां मालिक के खिलाफ शिकायत करने के बाद सख्त कार्रवाई भी होती है।

    आपने ऐसी कई खबरे सुनी होंगी जिसमें कपड़ों के कारण बड़े होटल या रेस्टोरेंट में लोगों को जाने नहीं दिया जाता है लेकिन कानून के अनुसार कोई भी होटल या रेस्तरां अपने यहां प्रवेश करने के लिए नॉर्मल कस्टमर को किसी खास ड्रेस में आने का नियम नहीं लागू कर सकते लेकिन किसी होटल में कोई भी संस्था या व्यक्ति अपने प्राइवेट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेहमानों से खास ड्रेस कोड में आने की मांग कर सकते हैं।

    आपको बता दें कि आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी आसपास होटल के वॉशरूम का इस्तेमाल कभी भी कर सकती हैं और एंट्री नहीं देने पर होटल का लाइसेंस भी कैंसिल का निर्देश भारतीय कानून में बताया गया है।

     इसे भी पढ़ेंः दहेज के बारे में क्या कहता है भारत का कानून? जानने के लिए पढ़ें

    तो ये थी जानकारी होटल से जुड़े हुए नियमों के बारे में। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

     

    image credit- freepik 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi