इंडिया की फर्स्‍ट फीमेल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ शिवरमाकृष्णा अय्यर पद्मावती का कोविड-19 से निधन

इंडिया की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट डॉ शिवरमाकृष्णा अय्यर पद्मावती को कोविड-19 ने 103 साल की उम्र में उन्‍हें अपना शिकार बना लिया।

Pooja Sinha

इंडिया की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट डॉ शिवरमाकृष्णा अय्यर पद्मावती अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्‍हें कोविड-19 ने 103 साल की उम्र में अपना शिकार बना लिया। उनके निधन की जानकारी 30 अगस्त को नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट द्वारा दी गई। डॉ शिवरमाकृष्णा अय्यर पद्मावती 'गॉड मदर ऑफ कार्डियोलॉजी' के नाम से मशहूर थी। आइए इस वीडियो के माध्‍यम से इस खबर के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।  

Disclaimer