देखें पापा संग इनाया खेमू का क्‍यूट 'योगा'

तैमूर अली खान की कजिन सिस्‍टर इनाया खेमू का 'योगा' करते हुए वीडियो हो रहा है वायरल। आप इसे यहां देख सकते हैं। 

Anuradha Gupta

बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान और एक्‍ट्रेस करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की तरह उनकी कजिन इनाया खेमू भी बेहद क्‍यूट हैं। इनाया के क्‍यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। इनाया का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है। इस वीडियो को उनके पिता एवं बॉलीवुड एक्‍टर कुणाल खेमू ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में कुणाल बेटी इनाया को 'वर्ल्‍ड योगा डे' के लिए तैयार कर रहे हैं और योगा सिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में इनाया भी मजे से अपने पापा को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। योगा करते वक्‍त इनाया इतनी क्‍यूट दिख रही हैं कि उन पर से नजर हटा पाना भी मुश्किल है। आप उनका यह वीडियो यहां देख सकते हैं।

Disclaimer