बॉलीवुड 2020 में राखी का सेलिब्रेशन बहुत धूमधाम से हुआ। भले ही कोरोना वायरस के कारण राखी की चमक फीकी हो गई हो और कई भाई-बहन मिल न पाए हों, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए स्टार्स ने वीडियो कॉलिंग का सहारा भी लिया है। अनन्या पांडे, ऋतिक रोशन, तापसी पन्नू, वरुण धवन, रणवीर कपूर, रिद्धिमा कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन आदि स्टार्स ने राखी सेलिब्रेट की। चलिए देखते हैं कैसी रही बॉलीवुड की राखी।
नीतू कपूर ने रणवीर और रिद्धिमा कपूर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ऋषि कपूर के जाने के बाद ये इन दोनों की पहली राखी है। ये दोनों ही मस्ती के मूड में दिख रहे हैं।
तापसी पन्नू ने अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ राखी सेलिब्रेट की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक सेल्फी पोस्ट कर तापसी ने Sister Sqaud वाली राखी भी फ्लॉन्ट की।
कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन क्रितिका तिवारी के साथ राखी सेलिब्रेट की। बहन के पैर छूते हुए एक फनी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
अनन्या पांडे इस बार अपने भाई अहान पांडे के साथ राखी नहीं मना पाईं, लेकिन उन्होंने वर्चुअली ये काम कर लिया। अनन्या ने पिछले कुछ सालों की राखी की तस्वीरों के साथ अपनी वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
अर्जुन कपूर और शनाया कपूर की तस्वीर भी वायरल हो रही है। इसमें शनाया अर्जुन को राखी बांधती दिख रही हैं। हालांकि, इस तस्वीर में अंशुला कहीं नजर नहीं आ रहीं।
ऋतिक रोशन ने इस बार अपनी बहन सुनैना रोशन के साथ वर्चुअल राखी सेलिब्रेट की। वीडियो कॉलिंग पर दोनों ने इस त्योहार को फीका नहीं होने दिया।
इस वक्त अभिषेक बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में श्वेता बच्चन ने राखी पर अभिषेक को याद करते हुए पुरानी तस्वीर शेयर की है।
नेहा कक्कड़ ने भी अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ बहुत स्टाइल में राखी मनाई है। आप खुद ही देख लीजिए इस तस्वीर में।
विक्की कौशल ने भी राखी सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर शेयर की है। इसमें विक्की के माथे पर एक नन्ही सी लड़की टीका लगा रही है। ये तस्वीर वाकई बहुत क्यूट है।
कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ राखी सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। दोनों बहनों ने मैचिंग राखी बंधवाई है। कृति के हाथ में भी वैसी ही राखी दिख रही है जैसी वो नुपुर को बांध रही हैं।
इनाया नौमी खेमू ने भी खूबसूरत घाघरा चोली में राखी सेलिब्रेट की है। इनाया ने येलो रंग का लहंगा पहना हुआ था और वो काफी क्यूट नजर आ रही थीं।
सोहा अली खान ने अपने भाई सैफ अली खान के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की। इसमें सोहा और सैफ काफी अच्छे नजर आ रहे हैं।
पूरी कपूर फैमिली राखी के मौके पर एक साथ दिखी। अरमान जैन, अदर जैन, सैफ अली खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर सभी ने साथ में राखी मनाई।
परिणिती ने भी थ्रोबैक तस्वीर के साथ राखी मनाई। इस तस्वीर में परिणिती के साथ उनके भाई सहज चोपड़ा और शिवांग चोपड़ा मौजूद हैं।
मलाइका अरोड़ा ने अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ राखी सेलिब्रेट की। मलाइका और अमृता ने देसी गेटअप में एक सेल्फी क्लिक की और इसे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
सोनम कपूर ने अपनी शादी की तस्वीर के साथ राखी सेलिब्रेशन के लिए एक पोस्ट लिखी। सोनम ने लिखा कि वो अपने भाई और घर के खाने को बहुत मिस कर रही हैं और अपने भाई-बहन के साथ उनका बॉन्ड काफी अच्छा है।
वरुण धवन ने राखी की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन लिखा कि वो भले ही इस साल अपनी सभी बहनों को देख नहीं पाए हों, लेकिन अगर उन्हें प्यार करने और प्रोटेक्ट करने के लिए उन्हें न देखना ही सही है तो यही सही।
राजकुमार राव ने भी राखी बांधे हुए अपनी तस्वीर शेयर की है और अपने घर की बालकनी में खड़े राजकुमार बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने भी राखी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा कि भले ही उनका भाई साथ नहीं है, लेकिन वो हमेशा याद आएगा।
तो ये थी बॉलीवुड की राखी। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।