गर्मियों के समय कॉटन की साड़ियां पहनना ना सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है बल्कि ये आरामदायक भी होती हैं। कॉटन की साड़ियां ना सिर्फ देखने में अच्छी लगती हैं बल्कि इन्हें सेंसिटिव स्किन वाली महिलाएं भी बहुत ही आसानी से पहन सकती हैं क्योंकि ये नेचुरल कपड़ा होता है जिससे स्किन सांस ले सके। पर इन साड़ियों में एक सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि इन्हें पहनना और मेंटेन करना आसान नहीं होता। कई बार तो साड़ी को ड्राई क्लीन करवा कर कलफ करवाने में बहुत पैसा भी खर्च हो जाता है।
अगर आपको ऐसे तरीके बताए जाएं कि 10 रुपए से कम में आप 5 साड़ियों में कलफ कर लें तो कैसा रहेगा? हम आपको साड़ी में कलफ करने के दो तरीके बताने जा रहे हैं जिससे ये काम आसानी से किया जा सकता है। आपने अरारोट या कॉर्न स्टार्च की मदद से कलफ किया होगा और चावल की मदद से भी इसे किया होगा, लेकिन हो सकता है कि उसके कारण आपकी साड़ियों में सफेद दाग भी लग जाते हैं, लेकिन इस हैक से आपकी साड़ी में ऐसा नहीं होगा।
इसे जरूर पढ़ें- कमर के पास से साड़ी को बांधने का सबसे आसान हैक, पतला दिखेगा पेट
अरारोट से कैसे करें आप अपनी साड़ी में कलफ?
अगर आप अपनी साड़ी में कलफ करने के लिए अरारोट को चुनती हैं तो इसके लिए 250 ग्राम का पैकेट ले आएं। ये आराम से 10 रुपए तक आ जाएगा और इसमें आपकी 5 साड़ियां कवर हो जाएंगी।
- सबसे पहले आप अरारोट को पकाना होगा और इसके लिए एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि इसमें बिल्कुल भी लंप्स नहीं पड़ने चाहिए वर्ना साड़ी में सफेद दाग पड़ जाएंगे।
- 250 ग्राम अरारोट में करीब 2 लीटर पानी मिलाएं, लेकिन ये होना रूम टेम्परेचर पर चाहिए। अगर आप गर्म या फिर ठंडा पानी डालेंगी तो होगा ये कि इसमें गुठलियां पड़ जाएंगी और इसके कारण आपकी साड़ी में सफेद दाग पड़ जाएंगे।
- अब आपको इसे अच्छे से मिक्स करके गैस पर पकाना है। इसे पकने में कम से कम 20-25 मिनट लगते हैं इसके बीच में इसे चलाते रहना है। अगर आपने ये नहीं किया तो गुठलियां पड़ने लगेंगी।
- इसे तब तक पकाना है जब तक इसका रंग ट्रांसपेरेंट नहीं हो जाए और ये गाढ़ा ना हो जाए।
- अब आपको इसे अच्छे से छलनी से छान लेना है और इसके साथ और पानी मिलाना है। ध्यान रखें कि अरारोट काफी गाढ़ा हो जाता है और इसलिए इसे पानी मिलाकर पतला करना बहुत जरूरी है। आप सभी साड़ियों को अलग-अलग भिगोएं नहीं तो एक का रंग दूसरे में चढ़ने की गुंजाइश रहेगी।

- अब आपको इसमें साड़ी भिगोनी है और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देनी है। अगर आप ये नहीं चाहती हैं कि साड़ी के बॉर्डर पर कलफ लगे तो बॉर्डर को क्लिप्स की मदद से मोड़ दें और सिर्फ साड़ी वाले हिस्से को ही डुबोएं।
- 10 मिनट बाद कॉटन की साड़ी को बाहर निकाल कर निचोड़ लें और फिर हवा में सुखाएं। ये जल्दी सूख भी जाएगी और साथ ही साथ ये अच्छे से स्टार्च हो चुकी होगी। इस तरीके से कलफ करने से सफेद दाग भी नहीं पड़ेंगे और साथ ही साथ आपको अपनी साड़ियों में कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होंगी।
- ऐसे में ये प्रेस भी आसानी से हो जाएंगी और कॉटन की साड़ियों की वो चमक बरकरार रहेगी।
चावल के स्टार्च से करें साड़ी में कलफ
आपको चावल को थोड़ा ज्यादा पकाना है और उसका गाढ़ा माड़ (स्टार्च) निकालना है। इसके अलावा ऐसे ही आप चावल के माड़ के साथ भी कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि चावल का माड़ गाढ़ा होना चाहिए और उसमें चावल का कोई भी दाना नहीं होना चाहिए वर्ना आपकी साड़ी में सफेद दाग पड़ जाएंगे।
Recommended Video
इसे जरूर पढ़ें- सूती की साड़ी को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रखने के लिए जानें इसे धोने का सही तरीका
इस बात का रखें ध्यान-
- अरारोट में कोई गुठली नहीं होनी चाहिए।
- अगर चावल के माड़ से कर रही हैं तो उसमें कोई दाना नहीं होना चाहिए।
- दो-तीन साड़ियों को एक साथ ना डुबाएं क्योंकि कॉटन की साड़ियां रंग छोड़ती हैं और इसके कारण वो खराब हो सकती हैं।
- अगर बॉर्डर में कलफ नहीं करना है तो उसे स्टार्च में ना डुबोएं।
- साड़ी सुखाते समय उसे मोड़ें नहीं बल्कि हवा में सुखाएं।
ये सारे टिप्स आपकी साड़ी को बहुत ही आसानी से स्टार्च करने में मदद करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Indiamart/ shashirekhas kitchen youtube/ ethnicgarment.com
Source: MaaYeKaiseKaru Youtube
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।