नौकरी, पढ़ाई और ऐसे ही कई कारणों की वजह से बहुत से लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के विषय पर बात करना तो आसान है लेकिन इस तरह के रिलेशनशिप को चलाना नहीं। चूंकि पार्टनर के बीच बहुत गैप होता है इस वजह से छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े होने की गुंजाइश बढ़ जाती है।
इस विषय के बारे में हमने बात की एनएमसीएच अस्पताल के साइकोलॉजिस्ट योगेश से। उन्होंने बताया कि कुछ बातों का ध्यान रखकर कैसे पार्ट्स रोज-रोज की लड़ाई से छुटकारा पा सकते हैं।
बातचीत में ना लाए गैप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में पार्टनर का मिलना-जुलना बहुत कम हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में एक-दूसरी की मौजूदगी के एहसास के लिए जरूरी है कि आप रोजाना अपने पार्ट्स से बात करें। इससे आपका पार्टनर के साथ बोंड अच्छा रहेगा और लड़ाई के चांस थोड़े कम हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंः इन सेलेब कपल्स ने इंस्टाग्राम पर किया अपना रिलेशनशिप एक्सेप्ट
एक दूसरे के विचारों को समझें
किसी भी विषय पर 2 अलग लोगों के 2 मत हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी बात के साथ-साथ अपने पार्टनर को भी समझें। अगर आपका पार्टनर आपके साथ एग्री नहीं कर रहा है या गुस्से में है तो आप उनको शांत होने तक उनकी बात को सुने और शांत होने के बाद अपना पक्ष समझाने की कोशिश करें।
समझने की कोशिश करें
अधिकतर रिलेशनशिप में लड़ाई होने के पीछे की वजह यही होती है कि पार्टनर एक दूसरे को समझते नहीं है। अपने पार्टनर की किसी भी बात पर गुस्सा करने से पहले यह जरूर सोचे कि हो सकता है कि उनकी कोई मजबूरी होगी। कई बार कॉल/मैसेज इग्नोर कर देने की वजह से भी लड़ाई हो जाती है जो एक दूसरे को समझने की जरूरत को दिखाता है।
शक ना करें
इन सभी बिंदुओं के साथ-साथ शक करने से भी बचें। अगर आप अपने पार्टनर पर शक कर रहे हैं तो इससे रिश्ते में ट्रस्ट इशू बढ़ते हैं और लड़ाई-झगड़े की समस्या बढ़ने लग जाती है।
इसे भी पढ़ेंः रिलेशनशिप में हमेशा इन 7 तरह के लड़कों से रहना चाहिए दूर
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लड़ाई-झगड़े को कम कर सकते हैं। इसके अलावा इस विषय से जुड़ी कोई और जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik