ऐसा हम सभी के साथ कभी ना कभी हुआ है कि हम घर को रिनोवेट करवाने का मन बनाते हैं और उसके लिए एक बजट भी तय करते हैं। लेकिन जब एक बार होम रिनोवेशन का काम शुरू हो जाता है तो बजट पूरा गड़बड़ा जाता है। आधा काम पूरा होते-होते आपके बजट की राशि खत्म होने लगती है। ऐसे में व्यक्ति को बहुत अधिक समस्या होती है।
होम रिनोवेशन एक महंगा टास्क है और इसलिए यह जरूरी है कि आप पहले ही पूरी प्लानिंग कर लें। इतना ही नहीं, ऐसे कई तरीके होते हैं, जिन्हें अगर अपनाया जाए तो इससे होम रिनोवेशन के दौरान कुछ अतिरिक्त पैसे आसानी से बचाए जा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
एक्सपर्ट से मंगवाए कोट्स
जब आप अपने घर को रिनोवेशन करवाना चाहती हैं तो यह सबसे पहला व जरूरी स्टेप है। बेहतर होगा कि आप अलग-अलग डेकोरेटर व आर्किटेक्ट से उनके कोट्स मंगवाएं। इसे पूरी डिटेल के साथ चेक करें। मसलन, इस्तेमाल की जाने वाले सामान की क्वालिटी से लेकर एक्सपर्ट की फीस आदि की जांच कर लें। जब आप कई बेहतरीन एक्सपर्ट से कोट मंगवाते हैं तो इससे आपके लिए अपने बजट के अनुसार आगे चल पाना अधिक आसान हो जाता है। ऐसे में आपको पहले ही लगने वाले पैसों का सटीक अंदाजा हो जाएगा।
मनी सेविंग प्रोडक्ट का करें चयन
जब आप अपने घर को रिनोवेट करवा रही हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप एनर्जी-एफिशिएंट प्रोडक्ट मसलन सौर पैनल, स्टार रेटेड प्रोडक्ट व एलईडी लाइटिंग आदि का ऑप्शन चुनें।
इन्हें खरीदते व लगवाते समय आपको थोड़ा अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि, बाद में यह आपका बहुत पैसा बचाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, ये एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी होते हैं।
ड्रेनेज सिस्टम में ना करें बदलाव
होम रिनोवेशन के दौरान कोशिश करें कि आप ड्रेनेज सिस्टम और पाइप में बदलाव ना करें। पूरे पाइप और ड्रेनेज सिस्टम में बड़े बदलाव करना एक बहुत ही महंगा सौदा हो सकता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो मौजूदा प्रोडक्ट को एक बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट से स्विच करें। (लाइटिंग डेकोर आइडिया)
साथ ही, क्लॉगिंग से बचने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को साफ करवा सकते हैं। लेकिन पूरे ड्रेनेज सिस्टम और पाइप में बदलाव करके अपना पैसा खर्च करना उचित नहीं है।
इसे भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से बाथरूम को करें रिनोवेट, जेब पर नहीं पड़ेगा जोर
समझदारी से रिनोवेट करवाएं बाथरूम
जब बात बाथरूम को रिनोवेट करवाने की होती है तो ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रखें। मसलन, बाथरूम में कोई भी सेपरेटर लगाने के लिए शॉवर कर्टेन को सलेक्ट करें। ये बाजार में अलग-अलग डिजाइन में आसानी से मिल जाते हैं और महंगे भी नहीं होते हैं। वहीं, दूसरी ओर कांच वाले सेपरेटर से बचें क्योंकि वे काफी महंगे होते हैं। (होम डेकोर आइडिया)
इसे भी पढ़ें: छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
एक बार ना करें पूरा घर रिनोवेट
जब होम रिनोवेशन की बात होती है तो हम एक बार में ही अपने पूरे घर को रिनोवेट करवाना चाहते हैं। हालांकि, यह बहुत अधिक महंगा हो सकता है। इसलिए आप एक बार में पूरा घर रिनोवेट ना करवाएं।
मसलन, आप एक बार में किचन व हॉल को रिनोवेट करवाएं। इसके एक साल बाद आप बेडरूम और किचन को रिनोवेट करवाने पर विचार करें। इस तरह आप बजट में रहकर अपने घर को रिनोवेट करवा पाएंगी। साथ ही साथ, समय-समय पर जब आपके घर में बदलाव आएगा तो आपको भी अच्छा फील होगा।
तो अब जब भी आप अपने घर को रिनोवेट करवाएं तो इन टिप्स को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik