Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    घर को रिनोवेट करवाते समय इन टिप्स को अपनाकर बचाएं पैसे

    घर को समय-समय पर रिनोवेट करवाने की जरूरत पड़ती है। लेकिन होम रिनोवेशन करवाना इतना भी किफायती नहीं होता है। इसमें आपके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-21,15:05 IST
    Next
    Article
    ways to save money when renovating home

    ऐसा हम सभी के साथ कभी ना कभी हुआ है कि हम घर को रिनोवेट करवाने का मन बनाते हैं और उसके लिए एक बजट भी तय करते हैं। लेकिन जब एक बार होम रिनोवेशन का काम शुरू हो जाता है तो बजट पूरा गड़बड़ा जाता है। आधा काम पूरा होते-होते आपके बजट की राशि खत्म होने लगती है। ऐसे में व्यक्ति को बहुत अधिक समस्या होती है।

    होम रिनोवेशन एक महंगा टास्क है और इसलिए यह जरूरी है कि आप पहले ही पूरी प्लानिंग कर लें। इतना ही नहीं, ऐसे कई तरीके होते हैं, जिन्हें अगर अपनाया जाए तो इससे होम रिनोवेशन के दौरान कुछ अतिरिक्त पैसे आसानी से बचाए जा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

    एक्सपर्ट से मंगवाए कोट्स

    how to save money when renovating home in hindiजब आप अपने घर को रिनोवेशन करवाना चाहती हैं तो यह सबसे पहला व जरूरी स्टेप है। बेहतर होगा कि आप अलग-अलग डेकोरेटर व आर्किटेक्ट से उनके कोट्स मंगवाएं। इसे पूरी डिटेल के साथ चेक करें। मसलन, इस्तेमाल की जाने वाले सामान की क्वालिटी से लेकर एक्सपर्ट की फीस आदि की जांच कर लें। जब आप कई बेहतरीन एक्सपर्ट से कोट मंगवाते हैं तो इससे आपके लिए अपने बजट के अनुसार आगे चल पाना अधिक आसान हो जाता है। ऐसे में आपको पहले ही लगने वाले पैसों का सटीक अंदाजा हो जाएगा।

    मनी सेविंग प्रोडक्ट का करें चयन

    easy tips to save money when renovating homeजब आप अपने घर को रिनोवेट करवा रही हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप एनर्जी-एफिशिएंट प्रोडक्ट मसलन सौर पैनल, स्टार रेटेड प्रोडक्ट व एलईडी लाइटिंग आदि का ऑप्शन चुनें।

    इन्हें खरीदते व लगवाते समय आपको थोड़ा अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि, बाद में यह आपका बहुत पैसा बचाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, ये एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी होते हैं। 

    ड्रेनेज सिस्टम में ना करें बदलाव

    होम रिनोवेशन के दौरान कोशिश करें कि आप ड्रेनेज सिस्टम और पाइप में बदलाव ना करें। पूरे पाइप और ड्रेनेज सिस्टम में बड़े बदलाव करना एक बहुत ही महंगा सौदा हो सकता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो मौजूदा प्रोडक्ट को एक बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट से स्विच करें। (लाइटिंग डेकोर आइडिया)

    साथ ही, क्लॉगिंग से बचने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को साफ करवा सकते हैं। लेकिन पूरे ड्रेनेज सिस्टम और पाइप में बदलाव करके अपना पैसा खर्च करना उचित नहीं है।

    इसे भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से बाथरूम को करें रिनोवेट, जेब पर नहीं पड़ेगा जोर

    समझदारी से रिनोवेट करवाएं बाथरूम

    जब बात बाथरूम को रिनोवेट करवाने की होती है तो ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रखें। मसलन, बाथरूम में कोई भी सेपरेटर लगाने के लिए शॉवर कर्टेन को सलेक्ट करें। ये बाजार में अलग-अलग डिजाइन में आसानी से मिल जाते हैं और महंगे भी नहीं होते हैं। वहीं, दूसरी ओर कांच वाले सेपरेटर से बचें क्योंकि वे काफी महंगे होते हैं। (होम डेकोर आइडिया)

    इसे भी पढ़ें: छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना

    एक बार ना करें पूरा घर रिनोवेट

    जब होम रिनोवेशन की बात होती है तो हम एक बार में ही अपने पूरे घर को रिनोवेट करवाना चाहते हैं। हालांकि, यह बहुत अधिक महंगा हो सकता है। इसलिए आप एक बार में पूरा घर रिनोवेट ना करवाएं।

    मसलन, आप एक बार में किचन व हॉल को रिनोवेट करवाएं। इसके एक साल बाद आप बेडरूम और किचन को रिनोवेट करवाने पर विचार करें। इस तरह आप बजट में रहकर अपने घर को रिनोवेट करवा पाएंगी। साथ ही साथ, समय-समय पर जब आपके घर में बदलाव आएगा तो आपको भी अच्छा फील होगा।

    तो अब जब भी आप अपने घर को रिनोवेट करवाएं तो इन टिप्स को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi