बारिश के मौसम में रेनकोट बड़े काम की चीज होती है। लेकिन कई बार समय के साथ रेनकोट खराब हो जाते हैं। इसके अलावा कई बार रेनकोट फट भी जाते हैं। ऐसे में इन्हें फेंकने के बजाए आप दोबारा अलग अंदाज से इस्तेमाल में ला सकती हैं। फटे-पुराने रेनकोट की मदद से कई क्रिएटिव चीजें तैयार की जा सकती हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन सिंपल आइडियाज के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आप पुराने रेनकोट को आसानी से इस्तेमाल में ला सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, इन DIY आइडियाज के बारे में-
बनाएं बाउल कवर-
खाना हमेशा बर्तनों में ढक कर रखना चाहिए, जिससे बैक्टीरिया आपके खाने को दूषित न करें। वैसे तो मार्केट में कई तरह के बाउल कवर आते हैं, लेकिन आप चाहें तो पुराने रेनकोट की मदद से भी बाउल कवर तैयार कर सकती हैं।
सामग्री-
- रेनकोट
- पुरानी सूती टी-शर्ट या ब्लाउज
- सुई धागा
- एक ड्रॉस्ट्रिंग जो कटोरे की परिधि से मेल खाती है
- कटोरा
- कपड़े की कैंची
- मापने का टेप
- पिन के बजाय कपड़े के खूंटे
- कागज की एक शीट और एक कलम
- लकड़ी की छड़ी
- कोना न चुभने वाली आलपिन
बनाने का तरीका-
- रेनकोट की मदद से कवर बनाने के लिए सबसे पहले रेनकोट और सूती कपड़ा लें। इसके बाद कटोरे का नाम लें और उसके अनुसार ही कपड़े और रेनकोट को चारों तरफ से काटें। दोनों कपड़ों का आकार कटोरे से हल्का ज्यादा होना चाहिए। जिससे कवर तैयार करने में आसानी हो।
- अब सिलाई मशीन की मदद से 2 नों कपड़ों को सिल लें और हल्की सी जगह छोड़ दें।
- आखिर में कवर पर इलास्टिक लगाएं। जिससे आपका कवर और भी ज्यादा स्ट्रेचबल नजर आए।
- इन आसान स्टेप्स के साथ आपका बाउल कवर बनकर तैयार हो जाएगा।
डॉग रेनकोट-
अपने रेनकोट की मदद से आप अपने पालतू जानवरों के लिए भी रेनकोट तैयार कर सकती हैं। जी हां आपका पुराना रेनकोट आपके पालतू जानवर के ऊपर अच्छा दिखेगा। साथ ही जानवर को बारिश से बचाने का काम करेगा।
सामान-
- रेनकोट- 1
- कैंची- 1
- टेप- 1
बनाने का तरीका-
- सबसे पहले अपने पालतू जानवर के आकार को देखते हुए रेनकोट को काट लें। इसके बाद टेप की मदद से रेनकोट के खुले हुए हिस्सों को भी चिपका लें।
- आप चाहें तो पालतू जानवर की कैप भी तैयार कर सकती हैं। जिसकी मदद से जानवर को बारिश में भीगने से बचाया जा सकता है। ऐसे में आपका पुराना रेनकोट आपके पालतू जानवर के काम आ जाएगा।
बनाएं स्लिंग बैग-
जी हां पुराने रेनकोट की मदद से आप अपने लिए स्लिंग बैग बना सकती हैं। रेनकोट के बने बैग आपके जरूरी सामानों के भीगने से बचाएंगे। साथ ही आपका रेनकोट भी दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगा।
सामान-
- रेनकोट- 1
- सुई-धागा
- पुरानी बेल्ट - 1
बनाने का तरीका-
- स्लिंग बैग बनाने के लिए सबसे पहले रेनकोट को बैग के आकार में कट कर लें।
- इसके बाद सुई की मदद से रेनकोट के खुले हिस्सों की सिलाई करें। अगर आपको सिलाई नहीं आती है, तो आप स्टेपलर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अब आप बैग के किनारों पर बेल्ट लगाएं और स्टेपलर लगाएं।
- इन आसान स्टेप्स के साथ आपका स्लिंग बैग बनकर तैयार हो जाएगा। इस बैग में आप उन जरूरी चीजों को रख सकती हैं, जिनके भीगने का खतरा न हो।
तो ये थे कुछ ऐसे क्रिएटिव आइडियाज जिनकी मदद से रेनकोट का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।