Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    क्या आपके घर में रखी प्लास्टिक की बोतल हो गई है पीली, तो इन चीजों से करें साफ

    प्लास्टिक की बोतल को अगर नियमित रूप से साफ नहीं किया जाता है, तो इससे बोतल पर पीलापन आने लगता है। जिससे बोतल और भी ज्यादा गंदी दिखती है। 
    author-profile
    Published - 28 Mar 2022, 10:24 ISTUpdated - 28 Mar 2022, 17:05 IST
    how to remove stain on plastic bottle

    प्लास्टिक के बोतल का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है। लेकिन अगर बोतल को समय-समय पर साफ नहीं किया जाता तो इससे बोतल पर पीलापन आ जाता है। जिससे न केवल बोतल देखने में गंदी लगती है। बल्कि गंदी बोतल से पानी पीना स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसलिए आपको नियमित रूप से बोतल की सफाई करना चाहिए। लेकिन प्लास्टिक की बोतल को साफ करने के लिए आपको किसी महंगे क्लींनिंग प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपको घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से प्लास्टिक की बोतल के पीलेपन को साफ करने का तरीका बताएंगे। 

    1बेकिंग सोडा

    baking soda ()

    अगर आपके घर में मौजूद प्लास्टिक की बोतल पीली पड़ गई है। या फिर वह गंदी हो गई है तो इसके लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए। एक बाउल में बेकिंग सोडा और पानी डालें। इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को प्लास्टिक पर लगाएं और फिर स्पॉन्ज या पेपर टॉवल की मदद से बोतल को रगड़ लें। इसके बाद बोतल को अच्छे से धो लें। बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप पाएंगी कि प्लास्टिक के बोतल का पीलापन दूर हो गया है। 

    2नींबू

    lemon ()

    ज्यादा समय तक प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करने से प्लास्टिक पर पीलापन आने लगता है। जिससे न केवल बोतल देखने में गंदी लगती है बल्कि इस तरह की बोतल से पानी पीना हानिकारक हो सकता है। प्लास्टिक की बोतल का पीलापन साफ करने के लिए आप नींबू का उपयोग कर सकती हैं। प्लास्टिक की बोतल पर नींबू को अच्छे से रगड़ लें।  इसके बाद प्लास्टिक की बोतल को धूप में छोड़ दें। नींबू और सूरज की रौशनी से प्लास्टिक की बोतल का पीलापन दूर हो जाएगा।

     

    3रबिंग अल्कोहल

    rubbing alcohol ()

    अगर आपकी प्लास्टिक की बोतल पीली हो गई है तो इससे छुटकारा पाने के लिए रबिंग अल्कोहल काम आएगा। आपको बाजार में रबिंग अल्कोहल किसी भी मेडिकल स्टोर या ग्रॉसरी स्टोर पर मिल जाएगा। बोतल का पीलापन हटाने के लिए एक बोतल से बड़ा बाउल लें ताकि प्लास्टिक की बोतल आसानी से बाउल के अंदर आ जाए। बाउल में रबिंग अल्कोहल डालें और कुछ समय तक प्लास्टिक की बोतल को रबिंग अल्कोहल में ही छोड़ दें। करीब आधे घंटे बाद प्लास्टिक की बोतल को साबुन लगाकर अच्छे से साफ कर लें। रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर आप पाएंगी कि बोतल का पीलापन हट चुका है। 

    4डेन्चर टैबलेट

    denture tablet

    शायद आप पहली ही बार ही इस टैबलेट का नाम सुन रहे होंगे। लेकिन बता दें कि आप इस टैबलेट की मदद से प्लास्टिक के बर्तन पर लगे पीलेपन को दूर कर सकती हैं। मेडिकल स्टोर या भी किसी बड़े स्टोर पर आपको डेन्चर टैबलेट मिल जाएगी। प्लास्टिक की बोतल के पीलेपन को साफ करने के लिए 2 गोलियां चाहिए होगी। टैबलेट को गर्म पानी में घोलें। इस पेस्ट को स्पॉन्ज की मदद से बोतल पर लगाएं और फिर बोतल को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करें और पानी से धो लें। 

    5ब्लीच

    bleach

    प्लास्टिक की बोतल के पीलेपन को दूर करने के लिए ब्लीज काम आ सकता है। एक बड़ा बर्तन लें और उसमें 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच ब्लीच मिलाएं। अब इस पेस्ट में प्लास्टिक की बोतल को अच्छे से कवर कर लें और करीब 1-2 घंटे तक छोड़ दें। इसके बाद साबुन से बोतल को साफ कर लें। आप पाएंगी कि प्लास्टिक की बोतल का पीलापन अब दूर हो गया है। 

    इसे भी पढ़ें: वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें

    6व्हाइट विनेगर

    white vinegar ()

    व्हाइट विनेगर के इस्तेमाल से आप आसानी से प्लास्टिक के बर्तनों पर लगा पीलापन हटा सकती हैं। इसके लिए आपको व्हाइट विनेगर की जरूरत पड़ेगी। बस एक बर्तन लें और उसमें 1 भाग व्हाइट विनेगर को 1 भाग पानी में डालें। अब प्लास्टिक को कुछ घंटो के लिए व्हाइट विनेगर के मिश्रण में डाल दें। इसके बाद बोतल को साफ कर लें। व्हाइट विनेगर के इस्तेमाल से बोतल का पीलापन हट जाएगा। 

    इसे भी पढ़ें: किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए इन आसान टिप्स को करें फॉलो

    7हाइड्रोजन पेरोक्साइड

    hydrogen peroxide

    हाइड्रोजन पेरोक्साइड को क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। यही कारण है कि घर की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। प्लास्टिक की बोतल को साफ करने के लिए प्लास्टिक बैग में हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें। इसके बाद इसमें प्लास्टिक की बोतल डालें और इसे करीब 3-4 घंटे के लिए धूप में रख दें। हाइड्रोजन पेरोक्साइट की मदद से आप पाएंगी कि बोतल साफ हो चुकी है। 

    8नमक

    salt

    नमक की मदद से भी आप प्लास्टिक पर लगे पीलेपन की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। बस इसके लिए प्लास्टिक पर नमक छिड़के और गीले कपड़े से प्लास्टिक को रगड़ लें। प्लास्टिक को तब तक रगड़ते रहें जब तक कि दाग गायब न हो जाए। इसके अलावा आप चाहें तो गीले कपड़े पर नमक लगाकर भी प्लास्टिक के बर्तन को साफ कर सकती हैं। इसके बाद प्लास्टिक को साफ पानी से धो लें।

    9हैंड सैनिटाइजर

    hand sanitizer

    हैंड सैनिटाइजर की मदद से न आप केवल कीटाणुओं का खात्मा कर सकती हैं बल्कि इसकी मदद से आप प्लास्टिक के पीलेपन को भी साफ कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको एक बर्तन चाहिए होगा। इसके बाद बर्तन में हैंड सैनिटाइजर डालें और फिर प्लास्टिक के बर्तन को हैंड सैनिटाइजर में भिगो दें। करीब 1 घंटे बाद इसे साबुन से अच्छी तरह से धो लें।