कई लोग अपनी शादी को काफ़ी धूमधाम से करना पसंद करते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो शादी बजट में करते हैं। इस साल अगर आप भी शादी करने वाले हैं वो भी काफ़ी लग्ज़री स्टाइल से तो हम आपको कुछ ख़ास के बताने वाले है। इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप भी अपनी शादी को काफी लग्जरी तरीके से कर सकती है।
ख़ास बात यह है कि कुछ अच्छी चीज़ों के बारे में हमें वेडिंग प्लानर भी नहीं बताते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आपको आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको शादी से जुड़े कुछ ख़ास बातें बताने वाले हैं।
डेस्टिनेशन वेडिंग करें
अगर आप को बजट की कोई भी परवाह नहीं है तो आपको डेस्टिनेशन वेडिंग ही करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी शादी और भी ज़्यादा यादगार बन जाएगी। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पैसों की कोई भी दिक़्क़त नहीं होती है। ऐसे में वह डेस्टिनेशन वेडिंग आसानी से प्लान कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये हिल स्टेशन्स
डेकोरेशन के लिए ख़ास ध्यान
आप आर्टिफिशियल फूलों की जगह रियल फूल का भी इस्तेमाल कर सकती है। यह महंगे होते हैं लेकिन ये आपकी सजावट को काफ़ी ख़ूबसूरत भी बना देते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि डेकोरेशन ताज़ा फूलों से ही करवाए। अगर आप को बजट की कोई भी दिक्कत नहीं है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- डेस्टिनेशन वेडिंग को बनाना चाहती हैं खास तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
खाने में रखें कई सारी वैरायटी
अगर आपको बजट की दिक्कत नहीं है तो आप खाने में अलग अलग तरह की वैरायटी रख सकती है। जैसे की स्टार्टर्स में आपको कुछ ख़ास रखना चाहिए। इससे आपकी वेडिंग और भी शानदार बन जाएगी। कई लोग सिर्फ़ खाने में डिनर का ही व्यवस्था करते हैं आपको उस से अलग करना होगा। आज कल पार्टीज़ में कॉकटेल का भी चलन काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया है। इन सभी सुविधाओं को आपको अपनी शादी में रखना होगा।
अगर आप भी लग्जरी वेडिंग करना पसंद करती है तो इन टिप्स को आप भी फ़ॉलो कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
freepik: instagram