सर्दी के मौसम में हमारे घर में मौजूद हर एक सामान ठंडा हो जाता है। फिर चाहे कमरे का दरवाजा हो या बेड पर बिछी चादर। ठंडी बेडशीट पर बैठने पर तो ठंड और भी ज्यादा लगती है।
हालांकि कुछ बातों का ध्यान रख और हैक्स फॉलो कर आप इस परेशानी से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि ठंडी चादर को गर्म करने के लिए कौन से हैक्स अपनाएं जा सकते हैं।
चादर की जगह बिछाएं कंबल
चादर बनाने के लिए आमतौर पर बहुत पतले कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत आसानी से ठंडा हो जाता है। वहीं कंबल के लिए बहुत सॉफ्ट और गर्म कपड़ा यूज होता है। ऐसे में आप चादर की जगह बेड पर कंबल बिछा लें क्योंकि इससे आपका गद्दा बहुत अच्छे से गर्म हो जाएगा। सोते वक्त कंबल को जैसे ही अपने ऊपर करेंगे तो वो पहले से ही गर्म मिलेगा। बेड को गर्म करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
इसे भी पढ़ेंः बेडरूम को बिना हिटर गर्म रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स
लाइट का रखें ध्यान
बेड के पास लगी लाइट या साइड टेबल पर रखे लेम्प की मदद से भी आप कमरे को गर्म कर सकते हैं। लाइट में से निकलने वाली गरमाहट कुछ ही देर के अंदर पूरे कमरे को गर्म कर देती है।
हॉट वाटर बोतल
हॉट वाटर बोतल को हम जहां भी रखते हैं वो उस जगह को गर्म कर देती है। अगर आप इस बोतल में पानी डालकर बेड पर सोने से पहले कुछ देर के लिए रख देंगे तो इससे भी आपका बेड गर्म हो जाएगा।
पर्दों का रखें ध्यान
ठंडक से बचने के साथ-साथ यह भी जानने कि कोशिश करें कि आखिर ठंडक आ कहा से रही है। बहुत बार खिड़की में मौजूद छोटे-छोटे छेद से ठंडी हवा आ रही होती है जो बेड और पूरे कमरे को ठंडा कर देती है। मोटे पर्दे आपको इस समस्या से बचा सकते हैं।
अंगीठी या हीटर
कुछ लोग सर्दियों में अंगीठी के आगे बैठना पसंद करते हैं। अगर आप कुछ मिनट के लिए कमरे में हल्की गर्म अंगीठी रख देंगे या हीटर जला देंगे तो इससे भी आपको बेड गर्म हो जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः Cleaning Hacks: सर्दियां आने से पहले ऐसे कर लें अपने कंबल और रजाई की सफाई
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आपका बेड अच्छे से गर्म हो जाएगा। अगर आप सर्दियों में घर को गर्म रखने से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।