शादी के बाद लड़की की जिन्दगी काफी हद तक बदल जाती है। वह अपने पति के साथ सात फेरे लेने के बाद उन्हीं के घर में रहने लग जाती है। यह एक ऐसा दौर होता है, जब एक स्त्री को नए रिश्तों और नए परिवार के साथ तालमेल बिठाना होता है।
शादी के बाद ससुराल वालों के साथ सामंजस्य बैठाने के साथ-साथ उसे मायके में रहने वाले सभी सदस्यों का भी ध्यान रखना होता है। शादी के बाद बेटी का रिश्ता उसके अपने भाई-बहन से भी कमजोर पड़ने लगता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिससे आपकी शादी के बाद आपके भाई-बहन के साथ आपका रिश्ता बेहतर बनेगा।
तोहफे देकर करें नई शुरूआत
अक्सर शादी के बाद आपके पास अपने भाई-बहन से मिलने का टाइम नहीं रहता होगा। ऐसे में आप उनके लिए कोई तोहफा दे सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि आपको उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट आइटम देना चाहिए जो उनके काम भी आए ताकि जब भी वह उस गिफ्ट आइटम को यूज करें तो उन्हें आपकी याद आ जाए।(शादी के अगले दिन ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल)
इससे आपका रिश्ता भी बेहतर बनेगा। इसके अलावा आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप उनकी फीलिंग्स को समझ पाए क्योंकि इससे आप उनकी पसंद और नापसंद को भी जान पाएंगी।
इसे भी पढ़ें- इन टिप्स की मदद से वेडिंग प्लानिंग के मुश्किल काम को बनाएं आसान
वीडियो कॉल करें
अगर आप अपनी शादी के बाद हर माह अपने भाई-बहन से मिलने नहीं जा पाती हैं तो आप उनके साथ वीडियो कॉल करके बातें कर सकती हैं। इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा।(ब्राइडल मेहंदी से जुड़े इन टिप्स को आप भी जान लें) इसके साथ-साथ आप उनके जीवन में चल रही चीजों को भी जान पाएंगी और उन्हें भी अच्छा लगेगा कि आप उनके जीवन के बारे में जानने में दिलचस्पी रखती हैं।
साथ घूमने का प्लान बनाएं
आपको अपने भाई-बहनों को समय भी देना चाहिए। अगर आप शादी के बाद अपने भाई-बहन के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जाती हैं या फिर उनके साथ किसी ट्रिप पर जाएंगी तो भी आपका बॉन्ड बहुत स्ट्रांग होगा। इसके अलावा आप उनके साथ डिनर पर या फिर लंच पर भी जा सकती हैं।
यह पल आप दोनों के लिए यादगार होगा और आप उनके साथ रहकर बेहतर भी महसूस करेंगी। अगर आप हर माह उनके साथ घूमने का प्लान नहीं बना पाती हैं तो हर साल कम से कम दो ट्रिप पर जरूर जाए। इससे आपको अपने भाई-बहनों के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- Marriage Tips For Girl: शादी के बाद लड़कियों के जिंदगी में आते हैं ये बड़े बदलाव, जरूर पढ़ें
शादी के बाद अपने भाई-बहन के साथ आप इन तरीकों से टाइम स्पेंड कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik