Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बात-बात पर देवर से होती है नोक-झोंक? इन तरीकों से लाएं रिश्तों में मिठास

    देवर और भाभी के रिश्ते को बहुत मजबूत माना जाता है। ससुराल में भाभी के सबसे करीब देवर ही होता है। पर अगर ये रिश्ता किसी वजह से खराब हो जाए, तो क्या किया जाए?
    author-profile
    Updated at - 2023-03-16,14:33 IST
    Next
    Article
    How to maintain good relationship with brother in law

    'नदिया के पार' से लेकर 'हम आपके हैं कौन' तक देवर भाभी के रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी देवर-भाभी का रिश्ता बहुत ही मजबूत होता है। वो कहते हैं ना, "ससुराल में भाभी का सबसे अच्छा दोस्त देवर ही होता है।" ये सब तो ठीक है, लेकिन अगर देवर-भाभी के इस रिश्ते में ही खटास पड़ जाए तो? ऐसा हो सकता है कि शादी के बाद एक अन्य भाई मिल जाना आपको थोड़ा अजीब लग रहा हो, लेकिन ऐसा आपके देवर को भी लग सकता है।

    अगर आपको ससुराल में अच्छी रिलेशनशिप बनानी है, तो सभी सदस्यों का मान रखना होगा। ऐसे में देवर को भूलना सही नहीं है। अगर आपकी भी आपके देवर से नोक-झोंक होती रहती है, तो ये जरूरी है कि आप उससे दोस्ती बनाकर रखें। 

    ये तरीके आपके देवर से आपकी बॉन्डिंग मजबूत करने में मदद करेंगे...

    1. अपने पति के बचपन के बारे में पूछिए

    अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि देवर से बात की शुरुआत कैसे की जाए, तो आप अपने पति के बचपन के बारे में उनसे पूछ सकती हैं। ऐसे में बातों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ये परिवार के साथ मेलजोल बढ़ाने का एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। ऐसा मौका भी आ सकता है जब आपके देवर को आप पर भरोसा होने लगे और कुछ सीक्रेट्स भी शेयर हो जाएं। 

    devar bhabhi ka rishta

    इसे जरूर पढ़ें- शादी के बाद अपनी ननद से रिश्ते सुधारने के लिए फॉलो किए जा सकते हैं ये टिप्स 

    2. बात-बात पर टोकना बंद कर दें

    आप किसी नए घर में आई हैं तो यकीनन आपको परेशानी महसूस हो रही होगी। ये वाजिब बात है, पर बात-बात पर टोकना किसी को भी पसंद नहीं आएगा। आप पति से अपनी परेशानी के बारे में कहें, लेकिन सार्वजनिक तौर पर देवर को टोकने से बचें। ये बात देवर और ननद दोनों के लिए लागू होती है। जिस तरह आपको एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही है वैसे ही उन्हें भी हो रही होगी।  

    यही कारण है कि आपको थोड़ा मेहनत करनी होगी। (पार्टनर के साथ रिश्ते ऐसे बनाएं मजबूत)

    3. एकदम से गुस्सा ना जाहिर करें 

    हां, मैं मानती हूं कि कई बातों पर गुस्सा आता है। ये लाजमी भी है, लेकिन गुस्सा दिखाने का एक वक्त होता है। हो सकता है कि आपको देवर द्वारा किया गया कोई मजाक अच्छा ना लगा हो। ऐसा भी हो सकता है कि आपको कोई कमेंट चुभ गया हो। अगर ऐसे में आप सबके सामने देवर को डांट देंगी, तो उसे भी बुरा लगेगा।  

    देखिए ऐसा हो सकता है कि देवर का लहजा गलत रहा हो, लेकिन उसकी मंशा ऐसा ना हो। कभी-कभार बचपने में भी चीजें हो जाती हैं। ऐसे में पहले स्थिति को समझें और उसके बाद ही रिएक्शन दें। (बॉलीवुड की बेस्ट देवर-भाभी की जोड़ी)

    devar and bhabhi

    4. देवर के सामने पति से लड़ाई ना करें 

    कई बार भाई-बहनों का बॉन्ड इतना अच्छा होता है कि उन्हें किसी और का कुछ कहना पसंद नहीं आता। हो सकता है कि आपके देवर को भी ये पसंद ना आए। आप भले ही अपने पति से झगड़ा कर रही हों, लेकिन इसका असर आपके और आपके देवर के बॉन्ड पर पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि ऐसी स्थिति उत्पन्न ही ना हो।  

    इसे जरूर पढ़ें- रसगुल्ला और चाशनी जैसा बन जाएगा देवरानी-जेठानी का रिश्ता, बस इन बातों का रखें ध्यान  

    5. हर काम देवर को ना बताएं 

    कई बार भाभियों की ये आदत होती है कि उन्हें अगर एक छोटा सा काम भी याद आता है तो वो अपने देवर से इसके बारे में कह देती हैं। समझने वाली बात ये है कि ऐसी स्थिति में कई बार देवर को बुरा लग सकता है और वो संकोच में कुछ नहीं कह पाता। अगर देवर की उम्र काफी छोटी है, तो ऐसा मुमकिन है। दुकान से सामान लाना हो, सूटकेस उतारना हो, किचन में कोई मदद चाहिए या फिर एक ग्लास पानी ही क्यों ना लाना हो। देवर से हर काम कहना जरूरी नहीं है।  

    आपका इस मामले में क्या ख्याल है? अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi