Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    फैला और बिखरा हुआ नहीं दिखेगा घर, हर कोने को ऐसे चमकाएं

    अपने घर को रोज-रोज डीप क्लीन तो नहीं किया जा सकता है। ऐसे में घर के ज्यादा गंदे होने वाले हिस्से को इस तरह साफ करें कि घर हर रोज गंदा न दिखे।  
    author-profile
    Published - 09 Mar 2023, 07:00 ISTUpdated - 07 Mar 2023, 18:04 IST
    ways to clean your home in spring

    क्या आपको भी लगता है कि वसंत के आने पर या गर्मियां शुरू होने पर घर सबसे ज्यादा गंदा लगता है? अब ऐसे में आप बार-बार घर को डीप क्लीन तो नहीं कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप घर में गंदे होने वाले हिस्सों को रोजाना थोड़ा-थोड़ा साफ कर लें। इससे आपका घर फैला हुआ और गंदा नहीं दिखेगा।

     

    1डोरमैट्स को करें साफ

    keep doormats clean

    दरवाजे के पास रखे डोरमैट्स हमेशा जल्दी गंदे हो जाते हैं। जब आप झाड़ू लगाते हैं तो रोज उन्हें झाड़कर तब दरवाजों के लगाएं। वहीं, हफ्ते में कम से कम 1 बार अपने सारे डोरमैट्स को धो लें। जो भी मिट्टी, धूल और गंदगी इसमें चिपकी होगी वो धोने से साफ हो जाएगी। 

     

    2खिड़कियों को करें साफ

    keep window bind clean

    हमने सब जगह की डस्टिंग की और खिड़कियों को भूल गए, तो गंदगी रह जाएगी। डस्टिंग करते वक्त विंडो पैन का ध्यान रखें और माइक्रोफाइबर कपड़े से उसे भी अच्छी तरह साफ करें। उसमें जमी धूल भी घर को गंदा दिखाती है। 

     

    3शीशे रोजाना करें साफ

    clean mirrors

    बाथरूम, लिविंग एरिया या बेडरूम में बड़े ग्लास मिरर हों या फिर छोटे वाले। इनमें लगी धूल घर के लुक को खराब करती है। आपके घर में लगे शीशों को वाइप करें और फिर साफ कपड़े या अखबार से पोंछकर साफ करें। घर के शीशे चमकेंगे, तो नेचुरल लाइट का रिफ्लेक्शन घर को और सुंदर बनाएगा। 

     

    4सॉफ्ट फर्नीचर को वैक्यूम करें

    vaccum soft furniture

    फर्नीचर को दीवारों से दूर खींचें और उसके पीछे और नीचे वैक्यूम करें। अपनी मशीन के अपहोल्स्ट्री टूल का उपयोग करके, कुशन के दोनों ओर और उनके नीचे भी सफाई करें। ट्रिम और सिलाई से गंदगी हटाने के लिए Crevice Tool से सफाई करें। 

    इसे भी पढ़ें: इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

     
     

    5ग्रेनाइट के स्लैब को अच्छी तरह साफ करें

    clean kitchen slab

    किचन स्लैब पर लगे ग्रेनाइट के पत्थर की चमक बनाए रखने के लिए उस पॉलिश करें। रोजाना अपने काउंटर को साफ करें, ताकि उसमें गंदगी न जमे। इसे साफ करने के लिए कुछ फॉर्मूले भी मिलते हैं, जो ग्रीस को पत्थर से हटाते हैं। 

     

    6किचन सिंक की बदबू को दूर करें

    clean kitchen sink

    किचन से बदबू आ रही है, तो क्या करें? अपने गार्बेज डिस्पोजल में नींबू के छिलके के कुछ टुकड़े डालें। रोज़ अपने डस्टबिन को खाली करें और उसे रोजाना धोकर और फिर सुखाकर ही इस्तेमाल करें। बर्तन धोने के बाद किचन सिंक की स्टील के स्क्रब से सफाई करें। अगर सिंक में खाना जाता है तो बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा किचन हैक्स) और नींबू का रस डालकर उसे साफ करें। 

    7गंदी दीवारों को भी साफ करें

    clean your walls daily

    एक नम माइक्रोफाइबर कपड़े या एक साफ, नम माइक्रोफाइबर से अपनी दीवारों में लगी गंदगी और दागों को साफ करें। नीचे से ऊपर ले जाने की बजाय उसे ऊपर से नीचे की ओर लाकर साफ करें। 

    इसे भी पढ़ें: सफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ

     

    8फ्रिज को रखें ऑर्गेनाइज

    organize your refrigerator

    क्या आप फ्रिज में सब्जियां और बाकी चीज़ें यूं ही भर देते हैं? इसके कारण फ्रिज में न जगह होती है और वह बिखरा हुआ नजर आता है। अपने फ्रिज को हफ्ते में 1 बार अच्छी तरह साफ करके ऑर्गेनाइज करें। दूध और अंडे को अलग ट्रे में रखें। सब्जियों को नीचे बास्केट में अलग और बचे हुए खाने को तरतीब से लगाएं (फ्रिज साफ करने के टिप्स)। 

    इन बेसिक चीज़ों का ध्यान हर कोई नहीं रख पाता और फिर हम परेशान होते हैं कि घर गंदा और फैला हुआ लग रहा। अपने घर को आप भी ऐसे ही साफ करें और फिर देखें कि पहले जैसा बिखरा हुआ वह नहीं लगेगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

     

    Image Credit: Freepik