महिला या पुरुष को लेकर एक कहावत है कि 'लोग आपका चेहरा देखने से पहले आपके जूते देखते हैं। अगर आप ड्रेस के मामले में अप-टू-डेट हैं, लेकिन अगर आपके जूते गंदे हैं तो सामने वाला आपको जज करने लगता है।' इसलिए सिंपल जूता हो या फिर बूट्स हो, उसे हमेशा साफ करना बहुत ज़रूरी होता है।
नॉर्मल जूते तो बहुत आसानी से साफ हो जाते हैं, लेकिन जब महिलाएं स्वेड बूट्स पहनती हैं तो उसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि स्वेड बूट्स बनाने में एक अलग किस्म का फैब्रिक इस्तेमाल होता है।
इस लेख में हम आपको कुछ अमेजिंग टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से स्वेड बूट्स को साफ कर सकते हैं और उसे ख़राब होने से भी बचा सकते हैं। आइए जानते हैं।
स्वेड बूट्स के दाग हटाने के टिप्स
अन्य बूट्स से दाग निकलना आसान होता है, लेकिन स्वेड बूट्स के दाग निकलना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में स्वेड बूट्स से दाग को हटाने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूत है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1 बाउल में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
- अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
- अब मिश्रण को लेकर दाग वाली जगह लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद सॉफ्ट क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
- नोट: अन्य बूट्स की जगह स्वेड बूट्स को पूरी तरह से पानी में डुबोकर न छोड़े। इससे फैब्रिक ख़राब हो सकता है।
स्वेड बूट्स से स्क्रैच का निशान हटाने के टिप्स
किसी भी बूट्स का स्क्रैच का निशान लगना आम बात है। खासकर, लेदर या स्वेड बूट्स पर स्क्रैच का निशान पड़ता है तो वो दूर से ही दिखाई देने लगता है। ऐसे में स्वेड बूट्स से स्क्रैच का निशान हटाने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- स्वेड बूट्स से स्क्रैच का निशान हटाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका इरेजर का इस्तेमाल करना हो सकता है।
- इसके लिए आप सफ़ेद रंग का इरेजर मार्केट से खरीद लीजिए। (Leather boots साफ करने के टिप्स)
- अब स्क्रैच वाली जगह पर इरेजर से रब करें। इस प्रक्रिया को 5-7 मिनट तक करें।
- इससे स्वेड बूट्स पर लगे स्क्रैच के निशान आसानी से साफ हो जाते हैं।
स्वेड बूट्स क्लीनर का इस्तेमाल करें
एक नॉर्मल या फिर लेदर और स्वेड बूट्स को साफ करने के लिए मार्केट के एक नहीं बल्कि कई किस्म के क्लीनर आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में स्वेड बूट्स से दाग, स्क्रैच आदि के निशान को हटाने और चमकाने के लिए आप स्वेड क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप किसी भी फुटवियर की दुकान से खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से करें अपने जूतों को साफ
स्वेड बूट्स साफ करने के लिए अन्य टिप्स
- गंदे से गंदे स्वेड बूट्स को आसानी से साफ करने के लिए आप अन्य कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे-
- सिरके के इस्तेमाल से भी दाग को साफ कर सकते हैं।
- इसके अलावा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड का इस्तेमाल करके भी आप बूट्स को साफ कर सकते हैं।
- स्वेड बूट्स को साफ करने के लिए आप अधिक पानी का इस्तेमाल करने से बचें।
- शेविंग क्रीम के इस्तेमाल से भी आप स्वेड बूट्स से दाग को साफ कर सकते हैं।
- स्वेड बूट्स को साफ करने के बाद तेज धूप में रखने से बचें, क्योंकि इसका फैब्रिक ख़राब हो सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।