मेटल की तुलना में ब्रास के गैस बर्नर ज्यादा सुंदर लगते हैं, लेकिन बर्नर चाहे किसी भी धातु का हो उसमें गंदगी तो जम ही जाती है। अब मेटल के बर्नर को साफ करना फिर भी आसान होता है, लेकिन ब्रास को साफ करना थोड़ा-सा मुश्किल होता है। सबसे ज्यादा जद्दोजहद तो उसे चमकाने में होती है, क्योंकि अगर ब्रास ठीक से साफ नहीं होगा तो उसकी चमक फीकी पड़ जाएगी।
अगर ब्रास ज्यादा गंदा होने लगे तो आपको पता ही होगा कि वह काला-सा पड़ जाता है, जो देखने में भी गंदा लगता है और जिसे बाद में साफ करना और भी मुश्किल हो जाता है। दूसरी बड़ी दिक्कत यह होती है कि गैस ठीक से नहीं जलती। बर्नर में जमा गंदगी के कारण गैस भी वेस्ट होती है।
अगर आपके पास भी ऐसा ही गैस स्टोव है, जिसके बर्नर ब्रास के हैं और आपको उसे साफ करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे पास कुछ बहुत सस्ते और टिकाऊ टिप्स हैं, जो ब्रास बर्नर साफ करने में आपकी मदद कर सकेंगे। आइए उन टिप्स को एक बार जान लें-
बर्नर साफ करने से पहले करें ये काम-
- सुनिश्चित करें कि आप खाना बनाने के बाद रोजाना अपने गैस स्टोव को साफ करें। जो भी गंदगी बर्नर पर हो उसे कपड़े या स्क्रब की मदद से साफ करें।
- अपने बर्नर को हमेशा गीले कपड़े से साफ करें और उसके बाद साफ सूखे कपड़े से साफ करें।
- अगर आपके बर्नर पर खाना गिरा है तो उसे सबसे पहले साफ कर लें, नहीं तो वो जम जाएगा जिसे निकालने में आपको बाद में दिक्कत होगी।
कैसे करें अपने ब्रास के बर्नर को डीप क्लीन-
आप अपने किचन में रखी कुछ आम चीजों से ही ब्रास के बर्नर को साफ कर सकते हैं। इन घरेलू उत्पादों से आपका बर्नर एकदम नया जैसे चमकने लगेगा, आइए जानें बर्नर को कैसे डीप क्लीन करना है-
इसे भी पढ़ें : गैस स्टोव में लगी जंग को हटाने के आसान टिप्स एंड हैक्स
विनेगर और डिटर्जेंट से करें साफ
सामग्री-
- 1 चम्मच डिटर्जेंट
- 2 चम्मच सफेद सिरका
- 4 गिलास गरम पानी
क्या करें-
- सबसे पहले एक पैन में पानी को थोड़ा गरम कर एक किनारे निकाल दें।
- इसके बाद अपने बर्नर पर जमे खाने को साफ कर लें।
- उसके बाद एक छोटी कटोरी में 1 चम्मच डिटर्जेंट और विनेगर डालकर पेस्ट बना लें।
- अब इसे पेस्ट को ब्रास के बर्नर पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब गरम किए पानी में पेस्ट लगे बर्नर को डालें और 2-3 मिनट के लिए फिर से छोड़ दें।
- निर्धारित समय बाद बर्नर को पानी से धो लें।
टोमैटो सॉस से करें साफ
क्या चाहिए-
- 2 चम्मच टोमैटो सॉस
- आधा कप सफेद सिरका
- आधा कप पानी
- बर्तन धोने वाला स्क्रब
क्या करें-
- एक चौड़े बर्तन में सिरका और पानी को मिलाकर उसमें ब्रास के बर्नर डालकर छोड़ दें।
- इसके बाद बर्नर निकालकर उस पर टोमैटो सॉस लगा लें और उसे स्क्रब से साफ कर लें।
- आपका ब्रास बर्नर चमकने लगेगा, इसे साफ पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा और नींबू से करें साफ
क्या चाहिए-
- 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
- 2 चम्मच नींबू का रस
- टूथ ब्रश
क्या करें-
- पहले अपने बर्नर को कपड़े या वाइप से साफ कर लें।
- इसके बाद एक कटोरी में बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा की मदद से करें घर की सफाई) और नींबू का रस डालकर पेस्ट बना लें।
- इसे ब्रास के बर्नर पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- कुछ देर बाद टूथब्रश की मदद से हल्के-हल्के रगड़ते हुए अपने बर्नर से सारी गंदगी निकाल लें।
- इसे प्रेशर वाले पानी में धोएं, ताकि जमा गंदगी भी साफ हो जाए।
नींबू और नमक से साफ करें
क्या चाहिए-
- नींबू का छिलका
- 1 छोटा चम्मच नमक
क्या करें-
- सबसे पहले तो आप नींबू के छिलके (नींबू के छिलके का इस्तेमाल) पर नमक लगा लें।
- इसके बाद, अपने ब्रास के बर्नर को इससे अच्छी तरह रगड़ लें।
- कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से बर्नर को धो लें।
Recommended Video
आटे, नमक और सिरके से करें साफ
क्या चाहिए-
- 1 चम्मच आटा
- 1 चम्मच नमक
- 2 चम्मच सिरका
क्या करें-
- एक कटोरी में इन तीनों चीजों को डालकर पेस्ट बना लें।
- इसे अपनी काले पड़े ब्रास के बर्नर पर लेयर की तरह लगाएं और कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद एक स्क्रब की मदद से ब्रास को रगड़ते हुए साफ कर लें।
इन टिप्स को आजमाकर आप अपने ब्रास के बर्नर को फिर से चमका सकेंगी। हमें उम्मीद है ये जानकारी और टिप्स आपके काम आएंगे। अगर आप कोई अन्य टिप्स जानती हैं, तो हमें कमेंट कर बताएं। इस तरह के रोचक हैक्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit : shutterstock & google searches
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।